मतदान के लिए बुजुर्गों ने दिखाया उत्साह

उज्जवल हिमाचल। डेस्क
पंचायतीराज संस्थाओं के आम चुनाव के लिए मंगलवार को दूसरे चरण में जिला के 6 विकास खंडों की 82 ग्राम पंचायतों के कुल 476 मतदान केंद्रों पर सुबह 8 बजे मतदान आरंभ हुआ। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) देवाश्वेता बनिक ने बताया कि दूसरे दौर में भी मतदाताओं ने काफी उत्साह दिखाया। इन ग्राम पंचायतों में पहले दो घंटों के दौरान यानि सुबह 10 बजे तक 17.11 प्रतिशत मतदाता वोट डाल चुके थे। दोपहर 12 बजे तक मतदान की प्रतिशतता 38.64 रही।
उपायुक्त ने बताया कि वरिष्ठ नागरिकों ने भी बड़ी संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग किया। ग्राम पंचायत उखली के गांव गौटा के 102 वर्षीय संतराम, इसी पंचायत की 100 वर्षीय साहबदेई, ग्राम पंचायत चंबोह के वार्ड नंबर 4 के 100 वर्षीय देवी दास और कई अन्य वयोवृद्ध मतदाताओं ने अपने परिजनों की मदद से मतदान केंद्रों तक पहुंचकर वोट डाले। पूर्व विधायक 90 वर्षीय अमर सिंह निवासी रोपड़ी बलोहियां ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया। पहली बार मतदान कर रहे युवा भी अपने वोट देने के अधिकार के प्रति काफी उत्साहित दिखे।
उपायुक्त ने बताया कि कोरोना संकट को देखते हुए सभी मतदान केंद्रों पर विशेष ऐहतियात बरती जा रही है। मतदाताओं के बीच पर्याप्त दूरी का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए गए हंै। मतदान केंद्रों पर थर्मल स्कैनिंग के बाद पहले से ही पर्याप्त दूरी पर मार्क की गई जगहों पर मतदाताओं की लाईनें लगाई जा रही हंै।