IND vs AUS : ब्रिसबेन में भारत ने बजाया डंका, टेस्ट सीरीज पर कब्जा

टीम इंडिया ने रोमांचक टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 3 विकेट से चटाई धूल

उज्जवल हिमाचल। डेस्क

भारत ने ब्रिसबेन में खेले गए रोमांचक टेस्ट मुकाबले ऑस्ट्रेलिया को 3 विकेट से करारी शिकस्त दी। 18 गेंदे शेष रहते भारत ने 7 विकेट खोकर 328 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने 4 मैचों की टेस्ट सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। ऋषभ पंत ने कमाल की बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलिया की उम्मीदों पर पानी फेर दिया और 89 रन बनाकर अंत तक आउट नहीं हुए। उनके अलावा शुभमन गिल ने 91 रनों की शानदार पारी खेली। चेतेश्वर पुजारा ने 56 रन, कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 24 रन और वॉशिंगटन सुंदर ने 22 रन बनाए। तीन बार गेंद लगने के बाद भी पुजारा एक योद्धा की तरह क्रीज पर डटे रहे और अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 196 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी की।

शतक से चुके शुभमन गिल

मैच के पांचवे दिन रोहित शर्मा का विकेट गिरने के बाद युवा खिलाड़ी शुभमन गिल ने पुजारा के साथ मिलकर मोर्चो संभाला, लेकिन शानदार बल्लेबाजी करने के बाद भी वो अपना शतक पूरा नहीं कर पाए और 91 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।