प्रदेशभर में भाजपा के पक्ष में चुनावी माहौलः नड्डा

Election atmosphere in favor of BJP across the state: Nadda

बिलासपुरः हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव को महज एक सप्ताह से भी कम का समय रह गया है ऐसे में राजनीतिक दलों के स्टार प्रचारक प्रदेश के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों का दौरा कर पार्टी उम्मीदवार को जीताने के पूरे प्रयासों में जुट गए हैं।

वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बिलासपुर जिला के दौरे पर पहुंचे हैं जहां उन्होंने नैनादेवी व झंडूता विधानसभा क्षेत्रों के विभिन्न इलाकों में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठकें कर बीजेपी उम्मीदवार की जीत सुनिश्चित करने व डबल इंजन की सरकार के विकास कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने की अपील कर रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः कांग्रेस मेनिफेस्टोः पहली कैबिनेट में ओपीएस होगी लागू व मिलेगी 1 लाख नौकरीयां

वहीं पत्रकारों से बातचीत करते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि उन्होंने पूरे प्रदेश का दौरा कर लिया है और जनसभाओं में लोगों की जिस तरह से भीड़ उमड़ रही है उससे स्पष्ट है कि प्रदेशभर में चुनावी माहौल भाजपा के पक्ष में है।

वहीं जेपी नड्डा ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार व प्रदेश की जयराम सरकार ने हिमाचल में जो विकास कार्य करवाएं चाहे वह बिजली, पानी, सड़क, स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाओं को देखते हुए बड़े प्रोजेक्ट धरातल पर उतारे हैं उससे वह आश्वस्त है कि जनता भाजपा के पक्ष में ही सरकार बनाएगी और रिवाज बदलने के नारे को साकार करेगी।

संवाददाताः सुरेंद्र जम्वाल

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।