चुनाव पर्यवेक्षकों तथा उपायुक्त ने नाव में सवार हो कर मतदाताओं से की मुलाकात

विनय महाजन। नूरपुर

सामान्य ऑब्ज़र्वर डॉ. प्रतिभा सिंह, पुलिस पर्यवेक्षक अरुण सिंह, व्यय पर्यवेक्षक सुशांत कुमार, ज़िला निर्वाचन अधिकारी (उपायुक्त) डॉ. निपुण जिंदल ने नाव में सवार होकर फतेहपुर उपमंडल के दूरस्थ पोलिंग बूथ 105- सत कुठेड़ा में जाकर मतदाताओं से मुलाकात की। गौरतलब है कि इस मतदान केंद्र में 96 पुरुष व महिला मतदाता हैं। इस मौके पर अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी रोहित राठौर, रिटर्निंग ऑफिसर अंकुश शर्मा सहित अन्य अधिकारी भी उनके साथ थे। चुनाव पर्यवेक्षकों तथा उपायुक्त ने लोगों से संवाद किया तथा उन्हें मतदान के दौरान हर सुविधा उपलब्ध करवाने का भी भरोसा दिया। उन्होंने लोगों से शत-प्रतिशत मतदान करने का आग्रह किया। उपायुक्त ने लोगों से कोरोना वैक्सीनेशन तथा अन्य समस्याओं बारे भी जानकारी ली।