जल अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ ने मांगाें लेकर सीएम काे दिया ज्ञापन

जतीन लटावा। जाेगिंद्रनगर

जल अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ चौंतड़ा इकाई द्वारा अपनी मांगों को लेकर रविवार को चौंतड़ा के खेल मैदान में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। चौंतड़ा इकाई के प्रधान सुभाष चंद ने बताया कि जल शक्ति विभाग के चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारीयों द्वारा अपनी मागें सरकार के समक्ष पहले भी रखी गई है। उन्होंने बताया कि बेलदार पद पर रहकर फिटर, पंप ऑपरेटर, लाइनमैन, चपरासी व स्टोर कीपर इत्यादि पद पर सेवा देते हैं। उन्होंने कहा कि बेलदार पद से उन्हें भी पदोन्नत किया जाए।

इसके साथ ही जो बेलदार कर्मचारी 10वीं 12वीं और बीए की परीक्षा उत्तीर्ण की हुए हैं, उन्हें तृतीय श्रेणी पर जैसे सुपरवाइजर इत्यादि बनाया जाए। उन्होंने कहा कि जिस तरह से PWD वह अन्य विभागों द्वारा समय-समय पर बेलदार पदों की पदोन्नति होती है, उसी तरह से जल शक्ति विभाग पर यह नियम लागू किया जाए। उन्होंने कहा कि PWD पर प्रमोशनल चैनल नियम लागू है, जबकि आईपीएच में नहीं इसका लाभ हमें भी मिलना चाहिए।

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि करुणामूलक के आधार पर किसी कर्मचारी के साथ अगर हादसा हो जाए, तो उसके परिवार को नौकरी मिले और पुरानी पेंशन लागू की जाए। इस दौरान जल अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ चौंतड़ा इकाई के प्रधान सुभाष चंद ने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि सरकार द्वारा उनकी मांगों को माना जाएगा।