बड़गाम में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़, जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकी ढेर

उज्जवल हिमाचल। डेस्क

जम्मू-कश्मीर के बड़गाम जिला में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच गुरुवार रातभर चली मुठभेड़ में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकवादी मारे गए। पुलिस सूत्रों के अनुसार शहर के जोवला चदूरा इलाके में गुरुवार शाम आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना मिलने पर संयुक्त बलों ने घेराबंदी और तलाश अभियान शुरू किया और जब सुरक्षा बल छिपे हुए आतंकवादियों की ओर बढ़ने लगे तभी आतंकवादियों ने स्वचालित हथियरों से गोलीबारी शुरू कर दी।

कश्मीर पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने कहा कि मुठभेड़ रात भर जारी रही और शुक्रवार सुबह जैश के तीनों आतंकवादी मारे गए। मारे गए आतंकवादियों में से एक वसीम श्रीनगर को रहने वाला था और अन्य दो आतंकवादी विदेश थे। मारे गए आतंकवादियों के तार जैश-ए-मोहम्मद आतंकवादी संगठन से जुड़े हुए थे। घटनास्थल से तीन एके-56 रायफलें, आठ मैगजीन और अन्य दस्तावेज बरामद हुए हैं।