कांगड़ा में स्‍वास्‍थ्‍य विभाग आज से बढ़ाएगा टेस्टिंग

उज्जवल हिमाचल। धर्मशाला

उपायुक्त के निर्देशों के अनुसार आज से स्वास्थ्य विभाग कांगड़ा में कोरोना टेस्टिंग बढ़ाएगा। ऐसे में दैनिक संक्रमण के मामले भी बढ़ेंगे। जिला कांगड़ा में कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़े मामलों ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है। जिला कांगड़ा में कोरोना संक्रमण के एक्टिव केस साढ़े सात सौ के करीब पहुंच गए हैं। यह आंकड़ा चार दिन में भी यहां तक पहुंचा है। पहले यह आंकड़ा सौ के आसपास था।

लेकिन एकाएक मामले बढ़ने से यह आंकड़ा भी बढ़ने लगा है। ऐसे में प्रशासन ने आज से टेस्टिंग बढ़ाने का निर्देश दिया है। शुक्रवार को लगातार चौथे दिन कोरोना के 100 से अधिक मामले आए। शुक्रवार को जिला भर में 144 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। इसमें भारतीय खेल प्राधिकरण एवं साई हास्टल धर्मशाला के छह खिलाड़ी, हास्टल का एक लिपिक व एक कोच भी शामिल है।

हास्टल के खिलाड़ी संक्रमित होने के कारण साई प्रशासन ने हास्टल को फिलहाल सरकार के आदेश तक बंद कर दिया है। इसके अलावा राजीव गांधी इंजीनियरिंग कालेज मस्सल नगरोटा बगवां के दो छात्र, मैक्सीमस माल धर्मशाला चार कर्मचारी, आयुर्वेदिक कॉलेज पपरोला के दो छात्र, कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर का एक छात्र, फील्ड अस्पताल पालमपुर में 13 लोग, पुलिस थाना देहरा का एक जवान, पुलिस थाना जवाली का एक जवान लोग संक्रमण की चपेट में आए हैं।