हिमाचल: आसमानी बिजली गिरने से एक मछुआरे की गई जान, दूसरा बुरी तरह झुलसा

उज्जवल हिमाचल। डाडासीबा

डाडासीबा तहसील के अंतर्गत गांव नंगल चौक में शुक्रवार को आसमानी बिजली गिरने से पौंग झील में मछली मारने गए मछुआरे चमन लाल पुत्र रामचंद की मौत हो गई। वहीं इस घटना में पवन कुमार पुत्र पूर्ण चंद घायल हो गया, जिसे प्राथमिक उपचार के लिए नागरिक अस्पताल डाडासीबा लाया गया।

घायल पवन कुमार ने बताया कि वह दोनों झील में मछली मारने गए थे। अचानक बिजली गिरने से हम बेहोश हो गए। जैसे ही पवन को होश आया तो उसने चमन लाल को हिलाया। लेकिन चमन ने कोई जवाब नहीं दिया। पवन ने बताया कि उसने इसकी सूचना तुरंत अपने परिवार को दी। उन्होंने पवन को अस्पताल पहुंचाया। इस संबंध में नायब तहसीलदार अभिराज सिंह ठाकुर ने बताया कि वह घटनास्थल पर पहुंचे और पीड़ित परिवार को मौके पर 10,000 रुपये की राहत राशि दी गई।

पुलिस चौकी प्रभारी डाडासीबा राजेश द्विवेदी ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक मछुआरे के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके साथ ही हादसे के संबंध में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।