खराब मौसम के चलते 8 और 9 जनवरी को होने वाली हमीरपुर में पुलिस भर्ती स्थगित

उज्जवल हिमाचल ब्यूराे। हमीरपुर

जिला में 8 और 9 जनवरी को प्रस्तावित पुलिस कांस्टेबल भर्ती प्रक्रिया को स्थगित कर दिया गया है। हमीरपुर में मौसम खराब होने के कारण यह निर्णय लिया गया है। हमीरपुर पुलिस द्वारा आयोजित हिमाचल प्रदेश पुलिस आरक्षी पद की भर्ती के लिए होने वाली शारीरिक मानक व शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए 8 और 9 जनवरी को क्रमशः1500-1500 पुरूष अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। शुक्रवार रात से जारी भारी वर्षा व खराब मौसम के कारण जिला भर्ती समिति, जिला हमीरपुर द्वारा सर्वसम्मति से परीक्षा को स्थगित करने का निर्णय लिया गया है।

अब 8 जनवरी को बुलाए गए सभी 1500 अभ्यर्थियों की शारीरिक मानक व दक्षता परीक्षा 14 जनवरी को प्रातः 6 बजे से और 9 जनवरी को बुलाए गए सभी 1500 अभ्यर्थियों की शारीरिक मानक व दक्षता परीक्षा 15 जनवरी को प्रातः 6 बजे से पुलिस लाइन हमीरपुर के मैदान में आयोजित की जाएगी। इस संदर्भ में सभी अभ्यर्थियों को उनके पंजीकृत मोबाइल फोन पर एसएसएस के द्वारा संदेश भेज दिए गए हैं। शेष दिवस के लिए बुलाए गए सभी अभ्यर्थियों के लिए उक्त परीक्षा के लिए जारी कार्यक्रम यथावत जारी रहेगा।

यह भी देखें : नगर परिषद उपाध्यक्ष का प्रशासन पर आरोप, अपना रहे दोहरी नीति…

इसके अतिरिक्त शारीरिक दक्षता परीक्षा में उतीर्ण 34 पुरुष (ड्राइवर) अभ्यर्थियों में से 25 पुरुष (ड्राइवर) अभ्यर्थियों को ड्राइविंग दक्षता परीक्षा में भाग लेने के लिए 10 जनवरी को प्रातः आठ बजे बहुतकनीकी शिक्षा संस्थान बडू के मैदान में भाग लेने के लिए बुलाया गया है। उक्त सभी 25 अभ्यर्थियों को उनके पंजीकृत मोबाइल फोन पर भी सूचित कर दिया जाएगा। पुलिस अधीक्षक हमीरपुर डॉ. आकृति शर्मा का कहना है कि खराब मौसम के कारण 8 और 9 जनवरी को प्रस्तावित भर्ती प्रक्रिया के ग्राउंड टेस्ट को स्थगित कर दिया गया है। अभ्यर्थियों को अब 14 और 15 जनवरी को ग्राउंड टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा।