राहुल गांधी की सदस्यता को समाप्त करना लोकतंत्र का गला घोंटने के समानः कांग्रेस

Ending Rahul Gandhi's membership is tantamount to strangling democracy: Congress

उज्जवल हिमाचल। नगरोटा बगवां

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नगरोटा बगवां ने आज प्रेस वार्ता कर आम जनमानस को यह संदेश दिया कि चार बार सांसद रहे पूर्व कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी की सदस्यता को समाप्त करना लोकतंत्र का गला घोंटने के समान है। इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मान सिंह, महासचिव प्रदेश कांग्रेस कमेटी अजय वर्मा की अगुवाई में प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि भाजपा सरकार द्वारा एक षड्यंत्र के तहत राहुल गांधी की सदस्यता को समाप्त किया गया है। यह सोची-समझी राजनीतिक चाल है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की लोकप्रियता को देखते हुए व राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की सफलता को देखकर भाजपा व केन्द्र सरकार में बौखलाहट व डर है।

जिस कारण यह ओछी राजनीतिक षड्यंत्र अपनाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश की नामी कंपनियों जैसे अदानी व अडानी को भारी वित्तीय लाभ सरकार द्वारा पहुंचाए जा रहे हैं। इस पर जब कांग्रेस पार्टी ने प्रधानमंत्री से पूछना चाहा तो उन्होंने जनता के समक्ष इसका स्पष्टीकरण देने के बजाय कांग्रेस पार्टी को एक षड्यंत्र के तहत समाप्त करने की चाल चली।

यह भी पढ़ेंः  डायमंड ऑफ हिमाचल, प्रदेश की प्रतिभाओं को मंच करेगा प्रदान

चौधरी मानसिंह ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष एवं नगरोटा बगवां विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी अजय वर्मा ने कहा कि इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस पार्टी को सड़कों पर उतरना पड़ेगा वह भी पीछे नहीं हटेंगे और केंद्र सरकार की दमनकारी नीतियों का समय-समय पर विरोध करते रहेंगे।

इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रताप रियाड, बलदेव चौधरी, अरुण कटोच, सुमित्र सिंह मसंद, निर्मल पराशर, सुनील जानू, कुंता देवी, रविंदर सैनी, ओंकार चौधरी, संतोष चौधरी, नरेंद्र धीमान, सोनिया देवी, कांता पठानिया, अशोक चौधरी आदि भारी संख्या में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

संवाददाताः नीरज शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।