ABV कॉलेज में हुई HGCTA की बैठक

HGCTA meeting held at ABV College

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

अटल बिहारी वाजपेयी राजकीय महाविद्यालय तकीपुर में एचजीसीटीए की स्थानीय इकाई द्वारा आज एचजीसीटीए द्वारा प्रस्तावित 2 अप्रैल को राजकीय महाविद्यालय बिलासपुर हिमाचल प्रदेश एचजीसीटीए सेंट्रल एक्सक्यूटिव की आम सभा के संदर्भ में विचार विमर्श किया गया। बैठक में सर्वसम्मति प्रस्ताव पास किया गया कि उक्त विशेष बैठक के एजेंडा में प्रस्तावित विषय पर स्थानीय इकाई सेंट्रल एक्सक्यूटिव को अपना समर्थन प्रदान करती है।

यह भी पढ़ेंः राहुल गांधी की सदस्यता को समाप्त करना लोकतंत्र का गला घोंटने के समानः कांग्रेस

पूर्व में एचजीसीटीए द्वारा किए गए प्रयासों पर धन्यवाद प्रेषित करते हुए स्थानीय इकाई द्वारा डॉ. नीरज शर्मा व डॉ. भगवान दास को बैठक में स्थानीय इकाई के प्रतिनिधित्व हेतु नामित किया गया तथा भविष्य में रोटेशन वाइस प्रतिनिधित्व का संकल्प लिया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि स्थानीय इकाई द्विमासिक बैठक आयोजित कर कर्मचारी व अध्यापक वर्ग के विभिन्न मुद्दों पर सकारात्मक विमर्श को बढ़ावा देगी।

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।