गगल पहुंची इंग्लैंड की टीम, 10 अक्टूबर को बांग्लादेश से होगी भिड़ंत

उज्ज्वल हिमाचल। धर्मशाला
विश्व कप 2023 को लेकर टीम शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा एयरपोर्ट पर पहुंची। हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से हिमाचल के पारंपरिक ढ़ंग से इंग्लैंड के खिलाड़ियों का स्वागत किया गया। इस मौके पर एचपीसीए निदेशक संजय शर्मा, सचिव अवनिश परमार समेत अन्य मौजूद रहे इसके बाद कड़े सुरक्षा घेरे में टीम के सभी खिलाड़ियों लग्जरी कारों से धर्मशाला के निजी होटल पहुंचाया गया।

जानकारी के अनुसार अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में कल से शुरु हो रहे वनडे वर्ल्डकप क्रिकेट मैचों को लेकर शुक्रवार को इंग्लैंड की टीम धर्मशाला पहुंची इंग्लैंड की टीम मंगलवार को 12ः55 बजे गुजरात से दिल्ली पहुंची। तथा 1ः25 बजे दिल्ली से विशेष विमान द्वारा धर्मशाला के लिए रवाना हुई।

यह भी पढ़ें: केंद्र सरकार ने उज्ज्वला स्कीम में दी जाने वाली सब्सिडी में किया इजाफा 

करीब दोपहर 2.30 बजे टीम कांगड़ा एयरपोर्ट पर पहुंची। यहां पर हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने इंग्लैंड की टीम के खिलाड़ियों का स्वागत किया। तथा कड़ी सुरक्षा की बीच खिलाड़ियों को विशेष बसों के माध्यम से धर्मशाला लाया गया।

ब्यूरो रिपोर्ट धर्मशाला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें