धर्मशाला में हो सीयू की स्थापना को लेकर जन प्रतिनिधि निकालेंगे रोष रैली

नरेश धीमान। योल

केंद्रीय विश्वविद्यालय की पूर्ण रूपेण स्थापना धर्मशाला में ही हो‌। इसके लिए समाज सेवी संस्थाएं और विकास खंड धर्मशाला के जन प्रतिनिधियों की रविवार को विश्वकर्मा मंदिर नरवाना बाजार में बैठक हुई, जिसमें विभिन्न संगठनों तथा जन प्रतिनिधियों सहित 100 लोगों ने भाग लिया। बैठक में सर्व सम्मति से यह निर्णय लिया गया कि 16 नवंबर को‌ धर्मशाला मे रोष रैली को सफल बनाने के लिए हर पंचायत में जनसंपर्क अभियान छेड़ कर सभी लोगों को एकजुट होने का आह्वान कर जोड़ा जाएगा।

यह भी फैसला लिया गया कि केंद्रीय विश्वविद्यालय पर कोई भी राजनीतिक सहन‌ नहीं होगी। इस विषय पर राजनीति तुरंत प्रभाव से बंद होनी चाहिए। बैठक में जिला परिषद सदस्य रवींद्र कुमार, बल्ला जदरागल पंचायत के उपप्रधान सुनील दत्त, एडवोकेट अतुल भारद्वाज, सोकणी द कोट के प्रधान अमर सिंह उपपप्रधान चुनी लाल, प्रवीण हाकम, कंड करिडयाना के पूर्व प्रधान राकेश कुमार, सुरेंद्र, महेश, राजेश कपूर, सेवा निवृत्त कैप्टन कुलवंत तथा विभिन्न पंचायतों के उपपप्रधान तथा वार्ड पंच शामिल रहे।