युवाओं को नशे से भी दूर रखने में मदद करतीं हैं खेलें : शैकीं ठुकराल

एमसी शर्मा। नादौन

नादौन के साथ लगते हैं खबली गांव में आयोजित एक दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रसिद्ध उद्यमी, समाज सेवक एवं आम आदमी पार्टी के राज्यमंत्री शैकीं ठुकराल ने किया। ठुकराल फाउंडेशन के अध्यक्ष शैंकी ठुकराल ने अपने संबोधन में कहा कि स्थानीय स्तर पर विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के लिए मंच उपलब्ध करवाना अति आवश्यक है, जिसमें अधिक से अधिक युवाओं को खेलों के साथ जोड़ा जा सके।

उन्होंने कहा कि खेलों के साथ जुड़ने से ना केवल शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य ठीक रहता है, बल्कि युवाओं को नशे से भी दूर रखने में मदद मिलती है। उन्होंने आयोजकों को इस आयोजन के लिए बधाई दी। आयोजकों ने बताया कि पुनीत शर्मा की याद में यह प्रतियोगिता करवाई जा रही है। उन्होंने विशेष तौर पर शैंकी ठुकराल को सम्मानित भी किया। आयोजकों अमित शर्मा, सैंटी, अमन व गुलशन आदि ने बताया कि प्रतियोगिता का आयोजन हर वर्ष किया जाता है।