कर्मियाें की वेतन वृद्धि व स्थाई नीति लागू करवाने बारे किया विचार-विमर्श

एमसी शर्मा। नादौन

राजस्व अंशकालीन कर्मचारी संघ तहसील नादौन की बैठक का आयोजन नादौन में रविवार को किया गया। इस बैठक में संघ के जिला प्रधान प्रवीण शर्मा ने अध्यक्ष के रूप में शिरकत की। जानकारी देते हुए राजस्व अंशकालीन संघ के तहसील प्रधान रज्जा मोहम्मद ने बताया कि बैठक में कर्मचारियों की वेतन वृद्धि व स्थाई नीति लागू करवाने बारे में विचार-विमर्श किया गया तथा निर्णय लिया गया कि अपनी वह अपनी मांगे सरकार के समक्ष रखेंगे।

साथ ही बैठक में जिला प्रधान प्रवीण शर्मा ने सभी कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि वह अपनी ड्यूटी कर्तव्य निष्ठा व पूर्ण सेवा भाव से निभाए तथा राजस्व अंशकालीन कर्मचारी संघ की मान प्रतिष्ठा को बनाए रखें तथा इसके बारे में जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए गए। इस मौके पर तहसील सचिव राकेश कुमार, सदस्य ओम प्रकाश, विवेक कुमार, अजय कुमार, अमन कुमार, मोनिका, अंकित, सौरव कौंडल व विशाल कुमार उपस्थित रहे। बैठक में कोविड-नियमों का भी पूर्ण रूप से पालन किया गया।