सरकार के पास जाे भी जायज मांग आएगी, उसे पूरा करेगी सरकार : सुरेश भारद्वाज

उज्जवल हिमाचल ब्यूराे। सोलन

शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा है कि प्रदेश की सभी नगर निगम में हर माह बैठक होनी चाहिए विकास कार्यों को गति मिल सके। उन्होंने कहा कि नगर निगम सोलन की जो भी जायज मांग सरकार के पास आएगी, उसे सरकार पूरा करेगी। यह बात शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने अपने सोलन प्रवास के दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही। सुरेश भारद्वाज ने कहा कि नगर निगम सोलन ने जो वायदे चुनावों से पूर्व किए थे, वह उनको पूरे करने चाहिए। उन्होंने कहा कि पानी के मूल्यों को कम करने की मांग अभी तक नगर निगम सोलन से उनके पास नहीं आई है।

यह भी देखें : धनोटू-बग्गी मार्ग पर BSL नहर में गिरी कार, चालक ने तैरकर बचाई जान..

उन्होंने कहा कि संसाधनों को देखकर वायदे करने चाहिए, यदि संस्थान हो तभी कांग्रेस को वायदा करना चाहिए था। उन्होंने कहा कि फिर भी सरकार नगर निगम सोलन की हर संभव मदद करेगी। सुरेश भारद्वाज ने कहा कि भाजपा आगामी विधानसभा चुनावो मे इतिहास रचेगी व एक बार पुन्ह सरकार बनायेगी । उन्होंने कहा कि उपचुनाव के नतीजे तय नहीं कर सकते ही सरकार आगामी चुनावों मे अच्छा प्रदर्शन नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि हिमाचल में मिशन रिपीट का इतिहास बनेगा। विभिन्न आंदोलनों बारे पूछे गए सवाल बारे उन्होंने बताया कि सभी की मांगों को समय आने पर निपटाया जाएगा मुख्यमंत्री सहित पूरा मंत्रिमंडल जायज मांगों पर विचार कर रहा है।