प्रदेश सरकार ने जब से संभाली है सत्ता, तब से बड़ी हैं मुश्किलेंः जय सिंह

उज्ज्वल हिमाचल। चंबा

प्रदेश की वर्तमान कांग्रेस सरकार ने जब से सत्ता संभाली है तब से लेकर अभी तक उनकी मुश्किल समाप्त होने का नाम नहीं ले रही है। पूर्व भाजपा सरकार में रह चुके SC, ST के प्रदेश उपाध्यक्ष जय सिंह ने कांगड़ा जवाली से प्रतियाशी चंद्र कुमार पर चंबा हल्के के साथ धोखाधड़ी करने का आरोप जड़ा है। आज उन्होंने जिला पुलिस अधीक्षक के कार्यालय में जाकर एक शिकायत पत्र दाखिल करवाया है कि जब वह कांगड़ा, चंबा से सांसद थे तो उन्होंने चंबा जिले से डवेलपमेंट से मिला लाडा का पैसा जिसको कि चंबा जिले में खर्च करना था पर अपने रुतबे के चलते उन्होंने उस पैसे को अपने क्षेत्र में खर्च कर दिया है। जोकि बिल्कुल भी न्याय संगत नहीं है। इसी के चलते आज SC, ST के प्रदेश उपाध्यक्ष जय सिंह ने कांगड़ा जवाली से प्रतियाशी वा कांग्रेस सरकार में कार्यरत केबिनेट मंत्री चंद्र कुमार पर शिकायत पत्र के साथ थ्प्त् किए जाने की मांग की है।

कार्यालय के बाहर खड़े यह है भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवम SC, ST के प्रदेश उपाध्यक्ष जय सिंह एक का आरोप है है कांगड़ा चंबा के पूर्व सांसद एवम वर्तमान में कांग्रेस सरकार के कृषि मंत्री जिन्होंने कांगड़ा चंबा के सांसद रहते हुए अपनी शक्तियों का दुरुपयोग करते हुए चंबा जिले को मिला लाडा के पैसे का दुरुपयोग करते हुए वह उस पैसे को अपने क्षेत्र ज्वाली ले गए और उन्होंने उस पैसे को वन्ही पर खर्च भी कर दिया। उन्होंने कहा कि चंबा जिले में कोई भी ऐसा स्कूल नहीं है जिसकी दशा को सुधारने उस पैसे को चंबा में ही खर्च करते। उन्होंने उस समय में रह चुके डीसी चंबाए और मंत्री चंद्र कुमार पर सीधे सीधे आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने डीसी चंबा से मिलकर इस पैसे का दुरुपयोग किया है।

यह भी पढ़ेंः कांगड़ा के जीएवी स्कूल की अर्शिया शतरंज टूर्नामेंट में खेलेगी नेशनल

भाजपा के पूर्व SC, ST के प्रदेश उपाध्यक्ष जय सिंह ने कहा कि चंबा वैसे भी आकांक्षी जिला है और इस जिले को पेसो की वैसे भी बहुत जरूरत है तो माननीय पूर्व सांसद द्वारा चंबा जिले के पैसे को एक साजिद और धोखाधड़ी के चलते उस पैसे को निकाल कर अपने विधानसभा क्षेत्र ज्वाली में खर्च किया गया क्या यह न्याय संगत है। इसलिए केबिनेट मंत्री चंद्र कुमार पर ऐसी धोखाधड़ी करने पर थ्प्त् होना लाजमी है। उन्होंने कहा कि हमारे द्वारा दी गई शिकायत पत्र पर पांच या 6 दिनों के भीतर अगर कोई कारवाही नही होती है तो हम केबिनेट मंत्री चंद्र कुमार के खिलाफ 156, 3 की शिकायत दुर्खास्त देकर माननीय न्यायालय में याचिका दायर करेंगे।

संवाददाताः शैलेश शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें