मिस्टर फेयरवेल अद्वय, मिस फेयरवेल गुंजन व मिस पर्सनालिटी बनी आक्षी

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

एवरेस्ट पब्लिक स्कूल ने वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह और छात्रों के लिए विदाई समारोह धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के प्रथम चरण में विद्यालय में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कांगड़ा के जाने-माने शिक्षाविद् एवं डीएवी कॉलेज कांगड़ा के पूर्व वकील प्रोफेसर केसी गुप्ता एवं स्नेहा गुप्ता ने मुख्यअतिथि के रूप में शिरकत की। इसी के साथ कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय ध्वजारोहण, राष्ट्रगान व दीप प्रज्जवलन के साथ हुई। इस शुभ अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम भी किए गए। स्कूल के छा़त्रों ने बेहतरीन प्रस्तुतियां देकर कार्यक्रम में आए सभी अभिभावकों का मनमोह लिया और खूब तालियां बटोरी।

वहीं कार्यक्रम में खेल व मनोरंजन गृह में प्रथम रहे विद्यार्थियों को मुख्यअतिथि द्वारा सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि केसी गुप्ता ने छात्रों को बधाई देते हुए कि बच्चों को ऐसी गतिविधियों में भाग लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसी गतिविधियां बच्चों को आगे बढ़ने में सहायता करती हैं और इससे छा़त्रों के अंदर प्रेम भावना व भविष्य में एक अच्छा मुकाम हासिल करने में भी सहायता भी मिलती है। इसी के साथ उन्होंने बच्चों व स्कूल के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम के दूसरे चरण में विद्यालय में फेयरवेल पार्टी का आयोजन भी किया गया। जमा एक के छात्रों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम एवं विभिन्न फ़ान गेम्स का आयोजन किया गया।

 

कार्यक्रम में मिस्टर फेयरवेल अद्वय भसीन, मिस फेयरवेल गुंजन, मिस्टर पर्सनालिटी कनिष्क, मिस पर्सनालिटी आक्षी पराशर रहीं। इन सभी छा़त्रों को मेडिसिन एवं एमडी विशाल शर्मा द्वारा सम्मानित किया गया। इसी के साथ विद्यायल की वाइस मैडम कामना शर्मा को छात्रों द्वारा सांत्वना पुरस्कार दिया गया। उन्होंने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की और इसी के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें