ज्वालामुखी मंदिर में बसंत पंचमी के दिन हवन पूजा का आयोजन

गुप्त नवरात्रि की पंचमी पर सरस्वती माता का मनाया प्रकटोत्सव

उज्जवल हिमाचल। ज्वालामुखी
विश्व विख्यात शक्तिपीठ ज्वालामुखी मंदिर में आज बसंत पंचमी के पावन अवसर पर भक्तों ने मां ज्वालामुखी के दरबार में पहुंचकर हवन पूजा में भाग लिया और मां ज्वालामुखी का दर्शन करके आशीर्वाद प्राप्त किया। आज गुप्त नवरात्रि का पंचम दिवस भी है जिसे लेकर पुजारी वर्ग व विद्वान पंडित विश्व शांति व कल्याण हेतु लाखों की संख्या में पूजा जप पाठ कर रहे। पुजारी व न्यास सदस्य पुजारी अविनेद्र शर्मा ने बताया कि बसंत पंचमी को सरस्वती मां की पूजा अर्चना करते हैं और नए कार्यों की शुरुआत करते हैं।
इसके साथ ही बच्चों को शिक्षण संस्थानों में दाखिले करवाते हैं और पीले रंग के वस्त्र व भोग माता सरस्वती को लगाया जाता है ताकि की कृपा सब पर बनी रहे। बसंत पंचमी के दिन से सर्दी कम होना शुरू हो जाती है और दिन बड़े होने शुरू हो जाते हैं। यह बहुत ही पवित्र दिवस है। इस दिन कोई मुहूर्त नहीं निकाला जाता है कोई भी शुभ कार्य किसी भी समय पूरा दिन किया जा सकता है।
मां सरस्वती की पूजा अर्चना से छात्रों को मां की असीम कृपा प्राप्त होती है, क्योंकि आज के दिन ही मां सरस्वती का प्रकट उत्सव मनाया जाता है। आज ज्वालामुखी मंदिर में भक्तों ने पीले रंग के फूल मां को चढ़ाए, पीले रंग का प्रसाद चढ़ाया। पीले रंग का हलवा भक्तों ने श्रद्धालुओं को बांटा और बसंत पंचमी की सबको बधाई दी।

संवाददाताः पंकज शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें