प्राथमिकता के आधार पर होगा हर समस्या का समाधान : सुरेंद्र काकू

समेला में चलो गांव की ओर कार्यक्रम में बोले पूर्व विधायक चौधरी सुरेंद्र काकू

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा
चलो गांव की ओर जनसंपर्क अभियान के तहत सोमवार को पूर्व विधायक चौधरी सुरेंद्र काकू ने गांव समेला पंचायत का दौरा किया। कार्यक्रम में उनहोंने यहां की जनता को संबोधित किया। वहीं इस मौके पर नव निर्वाचित प्रधान सुदर्शना देवी, उपप्रधान राजेश कुमार, पंच विनय विक्की, सुशील कुमार, उषा कुमारी, अलका चौधरी, वैशाली देवी और कांगड़ा भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष रेखा देव, बुजुर्गों, युवाओं समस्त गांव समेला वासियों ने हिस्सा लिया। इस मौके पर सुरेंद्र काकू ने कहा कि वह गांव के विकास के लिए प्रदेश सरकार से हर संभव मदद दिलाएंगे। उन्होंने इस मौके पर लोगों की समस्याएं भी सुनीं। उन्होंने कहा कि पंचायती राज प्रणाली को मजबूत किया जा रहा है।

प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री द्वारा मनरेगा व 15वें वित्तायोग का पैसा सीधा पंचायतों के खातों में पहुंचाया जा रहा है। सुरेंद्र काकू बताया कि समेला, कस्वाड़ा, धमेड़, कुल्थी, तकीपुर गांवों की 35 हजार आबादी के लिए अगले 25 साल के लिए एक 18 करोड़ की पेयजल योजना बनाई गई है। इसके तहत हर गांव में नए टैंक बनाए जाएंगे और नई पाइपें डालकर हर घर में नल जल योजना पहुंचाई जाएगी। इस अवसर पर पूर्व विधायक सुरेंद्र काकू ने कहा कि अगले विधानसभा चुनावों में भाजपा रिकार्ड सीटें जीतकर प्रदेश में दोबारा सरकार बनाएगी। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं से केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाने का आह्वान भी किया।