आश्रित टीजीटी पदों पर भर्ती प्रतीक्षा कर रहे भूतपूर्व सैनिक

एसके शर्मा। हमीरपुर

गत दो वर्ष से भूतपूर्व सैनिकों के आश्रित टीजीटी पदों पर भर्ती किए जाने की प्रतीक्षा कर रहे हैं। आखिर अब 2 साल बाद कुल 43 पदों पर भूतपूर्व सैनिकों की भर्ती की तैयारी भूतपूर्व सैनिक कल्याण बोर्ड हमीरपुर ने कर ली है, मगर भरे जाने वालों पदों की संख्या काफी कम होने और इनमें भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों को 2 वर्षाें से साक्षात्कार का अवसर न दिए जाने से पात्र बेरोजगारों में रोष पनप गया है। वर्ष 2017 के बाद कला संकाय टीजीटी के पद जिन पर पात्र भूतपूर्व सैनिक नहीं मिले हैं, उनको हर साल न भरने से पात्र अभ्यार्थी परेशान हैं।

क्योंकि उनके टेट यानि शिक्षक पात्रता टैस्ट पास करने के प्रमाण-पत्र की वैधता भी समाप्त होने के कगार पर है और नियम के अनुसार पात्र अभ्यर्थी न मिलने के 6 माह के बाद नए सिरे से ये भर्ती भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों के माध्यम से होती है। भूतपूर्व सैनिक कोटे में हर साल भर्ती होती है और अगर भर्ती के दौरान पात्र भूतपूर्व सैनिक न मिलें तो उनके लिए तय पद रिक्त हो जाते हैं। ऐसे में भूतपूर्व सैनिक रोजगार प्रकोष्ठ के द्वारा संबंधित विभाग को बताया जाता है कि अमुक पद के लिए पात्र भूतपूर्व सैनिक न होने के कारण उन पदों पर नए सिरे से भर्ती की जाए, जिसमें भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों को अवसर मिल जाता है।

टीजीटी कला के पदों के संदर्भ में ऐसा पिछले 2 वर्ष से हो रहा है, लेकिन अब तक भर्ती प्रक्रिया सिरे नहीं चढ़ सकी है और अभ्यार्थी प्रारंभिक शिक्षा विभाग से भर्ती की प्रक्रिया शुरू करने की प्रतीक्षा कर रहे हैं । 24 जून, 2019 को भी टीजीटी कला के 24 पदों के लिए पात्र भूतपूर्व सैनिक न मिलने के बाद भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों के द्वारा इन पदों को रोजगार कार्यालयों के माध्यम से भरने की अपील भूतपूर्व सैनिक रोजगार प्रकोष्ठ ने प्रारंभिक शिक्षा निदेशक को भेजी थी, लेकिन गत वर्ष भी भर्ती न हो सकी। अब इन पदों पर फिर से भूतपूर्व सैनिकों को ही अवसर दिया जा रहा है और जिन भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों को दिसंबर,2019 तक भर्ती किया जाना था, उनको अवसर नहीं मिल रहा है।

दो वर्ष के बैकलॉग को बैचवाईज़ भरते हुए टीजीटी कला, मेडिकल और नॉन मेडिकल के पदों पर भर्ती के लिए अब भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों को ही अवसर दिए जाने और इन पदों हेतु पात्र भूतपूर्व सैनिक न होने पर एनएसी जारी करने की अपील बेरोगार पात्र अभ्यर्थियों रेणु, नीलम, अभय कौंडल, दीप, अवतार, संतोष, वीरेंद्र, पंकज शर्मा, जोगेन्द्र पाल, राकेश ठाकुर, संजीव व राजेश आदि ने की है। बेरोजगार सदस्यों ने पूर्व सैनिक कल्याण समिति अध्यक्ष कैप्टन संजय कुमार से भी इस बारे में वीडियो कान्फ्रेंसिंग की है और 2 वर्ष से लंबित भर्ती प्रक्रिया पूर्ण करवाने हेतु मुख्यमंत्री व शिक्षामंत्री से गुहार लगाई है।