वरिष्ठ नागरिकों को नहीं लगना होगा अब बैंक लंबी कतार में

कार्तिक। बैजनाथ

अलग से कतार में भी बैंकिंग सुविधाओं का पूरा लाभ मिल सके, इसके लिए बैजनाथ के सीमावर्ती गांव जटेहड़ से संबंधित वर्तमान में कांगड़ा बैंक डाडासीबा के सहायक महाप्रबंधक अश्वनी कुमार पराशर ने अपने क्षेत्राधिकार की शाखाओं में वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष काउंटर की व्यवस्था की है और जो वरिष्ठ नागरिक बैंक तक पहुंचने में असमर्थ हैं, उनके लिए घर द्वार तक ही बैंक की सुविधा प्रदान करने की शुरुआत की गई है।

गौरतलब है कि वरिष्ठ नागरिकों के लिए अलग काउंटर नहीं होने के कारण उन्हें भी उसी कतार में खड़ा होकर अपने कार्यों का निष्पादन करना पड़ता है। कई बार बैंकों में भीड़ होने के कारण उन्हें कई बार धक्का-मुक्की का भी सामना करना पड़ता है। वर्तमान समय में कोरोना महामारी के कारण भी वरिष्ठ नागरिकों में डर का माहौल है। साथ ही गर्मी के दिनों में होने वाली कठिनाई का सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है।

वरिष्ठ नागरिकों की इसी परेशानी को देखते हुए अश्वनी कुमार पराशर ने बेहतरीन शुरुआत की है, जिसकी खूब प्रशंसा हो रही है। उनके इस बेहतरीन कार्य के लिए। उन्होंने इसका श्रेय ख़ुद न लेते हुए अपने उच्च आला अधिकारियों को दिया, जिसमें प्रबंधक निदेशक विनय कुमार को ओर बैंक के चेयरमैंन डॉ राजीव भारद्वाज जिन्होंने इस निर्णय को इसको मुकाम तक पहुंचाया।

कांगड़ा बैंक के प्रबंधक निदेशक द्वारा डाडासीबा के सहायक महाप्रबंधक अश्वनी कुमार पराशर को प्रशंसनीय पत्र देकर सम्मानित किया वहीं, उनके इस बेहतरीन कार्य के लिए कांगड़ा बैंक की अधवानी (ब्लारडू) शाखा के मैनेजर दिग्विजय राणा ने उन्हें बधाई दी।

बता दे कि अश्वनी कुमार पराशर इससे पहले आलमपुर, इंदौरा देहरा में अपनी सेवाएं दे चुके हैं और दर्तमान में डाडासीबा और अतिरिक्त कार्य भार अंब का संभाले हुए हैं। अपनी दूरदर्षित सोच के चलते इस तरह के कार्य को बखूबी निभा रहे हैं। बता दें कि अश्वनी कुमार पराशर बैजनाथ के समीप कांगड़ा मंडी सीमा क्षेत्र जटेहड़ के रहने वाले हैं।