हिमाचल में रिअपीयर परीक्षाएं फिर से करवाई जाएं

उज्जवल हिमाचल । हमीरपुर

नएसयूआई राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर रूवल ठाकुर के द्वारा जारी प्रेस बयान में कहा कि आज उन्होंने राम लाल मारकंडा जोकि हिमाचल प्रदेश सरकार में तकनीकी शिक्षा मंत्री हैं। उन्हें पत्र लिखकर 2019 एवं उसे पीछे के आईटीआई बैच के छात्र-छात्राएं जिनके 2019 के बाद अभी तक रिअपीयर के परीक्षाएं नहीं हुई है। उसके लिए रूबल ठाकुर ने पत्र लिखकर मंत्री महोदय से दरखास्त की इन हजारों छात्र छात्राओं को प्रमोट करके इनकी डिग्रियां कंप्लीट की, क्योंकि 2019 के बाद से अब तक ऐसे कई छात्र-छात्राएं पूरे प्रदेश भर में आईटीआई के रिअपीयर के एग्जाम ना होने की वजह से फंसे हुए हैं। रूवल ठाकुर ने कहा कि सरकार इसके बावजूद भी इन आईटीआई के छात्र-छात्राओं के बारे में अगर नहीं सोचेगी, तो मजबूरन उन्हें हाई कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाना पड़ेगा और इस कार्य को करने के लिए किसी भी प्रकार का संकोच नहीं करेंगे।