नवरंग कार्यक्रम में शरण कॉलेज की छात्राओं का शानदार प्रदर्शन

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

शरण कॉलेज ऑफ एजुकेशन फ़ॉर वूमेन घुरकड़ी कांगड़ा की छात्राओं ने द्रोणाचार्य पीजी महाविद्यालय (Dronacharya PG College) रैत में आयोजित नवरंग कार्यक्रम में बढ़चढ़कर भाग लिया। छात्राओं ने सभी प्रतियोगिताओं में अपनी भागीदारी दी। मॉडल मेकिंग प्रतियोगिता में बीएड द्वितीय वर्ष की छात्राओं शिल्पा और सीमा ने तृतीय स्थान हासिल किया जबकि डेकलामेशन में बीएड प्रथम वर्ष की अर्शिया ने तृतीय स्थान हासिल कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। इस अवसर पर इन विजेता छात्राओं को स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र भेंट किए।

यह भी पढ़ेंः किराए के मकान में रह रहे युवक से 4 किलो 924 ग्राम गांजा बरामद

शरण कॉलेज (Sharan College) की प्राचार्या डॉ. सुमन शर्मा ने कॉलेज पहुंचने पर सभी प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने वाली छात्राओं को बधाई दी तथा कहा कि जीतना हमारा मकसद नहीं, विभिन्न प्रतियोगताओं में छात्राएं आगे आकर अपनी प्रतिभा को निखारें यही हमारा प्रयास है। छात्राओं की हिचक को समाप्त कर उन्हें आगे लाने की कोशिश करना ही शरण कॉलेज का मुख्य लक्ष्य है।

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।