औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में नहीं थम रहा ठेकेदारों द्वारा मजदूरों का शोषण

सुरेंद्र सिंह सोनी। नालागढ़
एशिया के सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्र बद्दी बरोटीवाला नालागढ़ में आए दिन ठेकेदारों द्वारा मजदूरों का शोषण थमने का नाम नहीं ले रहा है जिसका ताजा उदाहरण नालागढ़ के सैनी माजरा में स्थित ओनेक्स उद्योग का सामने आया है जिसके लगभग दो दर्जन के करीब ठेकेदार के कर्मचारियों को उद्योग से बाहर निकाल दिया गया है
जिसके चलते आज सभी कर्मचारी ठेकेदार की शिकायत लेकर एसडीएम कार्यालय पहुंचे और ठेकेदार के खिलाफ रोष जताया और एसडीएम नालागढ़ को लिखित शिकायत पत्र दिया वहीं कर्मचारियों का कहना है
कि वह पिछले लगभग 7 – 8 महीनों से जेडी फर्म के जरिए उद्योग में कार्य कर रहे थे और लगभग 3 महीनों से उन्हें ठेकेदार द्वारा तनख्वाह नहीं दी गई जब उनके द्वारा ठेकेदार से बात की गई तो ठेकेदार ने उन्हें उल्टा धमकाना शुरू कर दिया जिसके बाद परेशान होकर वह सब एसडीएम नालागढ़ महेंद्र पाल गुर्जर से मिले
वहीं एसडीएम महेंद्र पाल गुर्जर से बात की गई तो उन्होंने कहा कि एक शिकायत कर्मचारियों द्वारा जेडी फर्म के ठेकेदार के खिलाफ दी गई है जिसे लेबर ऑफिसर को मार्क कर दी है और जल्द ही कर्मचारियों का मुआवजा दिला दिया जाएगा
जेडी फार्म के ठेकेदार से फोन पर बात की गई तो उन्होंने कहा की उनका जीएसटी नंबर में कुछ खराबी चल रही है जिसके चलते वह उद्योग की जीएसटी नहीं भर पाए जिसके चलते उद्योग द्वारा उनकी पेमेंट नहीं की गई है जल्द ही मामला सुलझा कर कर्मचारियों की पेमेंट करवा दी जाएगी