ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल के माध्यम से प्रमाण पत्र बनाने की सुविधा : डीसी

उज्जवल हिमाचल। ऊना
उपायुक्त ऊना संदीप कुमार ने आज यहां बताया कि ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल के माध्यम से आम नागरिकों को विभिन्न प्रकार के प्रमाण पत्र बनवाने की सुविधा प्रदान की गई है। उन्होंने बताया कि नागरिक ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल पर इन प्रमाण पत्रों के लिए जहां स्वयं ऑनलाईन आवेदन कर सकते है वहीं लोक मित्र केंद्रों व सुगम केंद्रों से संपर्क करके इन प्रमाण पत्र बनाने को आवेदन किया जा सकता है। डीसी ने बताया कि ई-डिस्ट्रिक्ट के माध्यम से कृषक प्रमाण पत्र, पिछड़ा क्षेत्र, बोनाफाइड, जाति, डोगरा क्लास, स्वतंत्रता सेनानी, आय, ओबीसी, इत्यादि प्रमाण पत्र बनाए जाते है। उन्होंने बताया कि सरकार ने इन सेवाओं के लिये एक निश्चित शुल्क निर्धारित की है। उन्होंने बताया कि लोकमित्र केंद्रों के माध्यम से प्रमाण पत्र बनाने के लिए 7 रूपये सरकारी फीस के अलावा आवेदन से संबंधित विवरण को भरने और अपलोड करने के लिए 10 रुपए निर्धारित किए गए हंै। उन्होंने बताया कि आवेदन से संबंधित वांछित सहायक दस्तावेज स्कैन व अपलोड करने के लिए प्रति पृष्ठ दो रूपये और अंतिम दस्तावेज व प्रमाण पत्र के प्रिंट के लिए प्रति पृष्ठ दस रूपये निर्धारित किए गए है। उन्होंने बताया कि सुगम केंद्रों के लिए यूजऱ चार्जिज दस रुपए निर्धारित किए गए हंै। डीसी संदीप कुमार ने लोकमित्र केंद्रों के संचालकों से आहवान किया कि वे नागरिकों से सरकार द्वारा अधिसूचित की गई सेवा शुल्क ही वसूलें अन्यथा नियमानुसार कार्यवाही की जा सकती है। उन्होंने बताया कि पहली बार दोषी पाये जाने पर ग्राहक सेवा केंद्र व लोक मित्र केंद्र की आईडी को एक से तीन माह के लिये ब्लॅाक किया जा सकता है अथवा पांच सौ रूपये जुर्माना या दोनों का प्रावधान है। उन्होंने बताया कि दूसरी बार दोषी पाये जाने पर सीएससी की आईडी छह माह से एक वर्ष तक के लिए ब्लॅाक की जा सकती है, जबकि इससे अधिक बार दोषी पाये जाने पर आई-डी को स्थाई तौर पर ब्लॅाक किए जाने का प्रावधान है।