‘वालंटियरिज़्म फ़ॉर यूथ’ पर ऑनलाइन व्याख्यान का आयोजन

अरुण पठानिया। रैहन

राजकीय महाविद्यालय देहरी की एनएसएस इकाई द्वारा राष्ट्रीय स्वयं सेवा योजना दिवस के अवसर ‘वालंटियरिज़्म फ़ॉर यूथ’ विषय पर ऑनलाइन व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता सचिन कुमार राजकीय शिक्षक शिक्षण संस्थान धर्मशाला ने वालंटियरिज़्म की आवश्यकता और उसके महत्व को बताते हुए वालंटियरिज़्म के प्रकारों से प्रतिभागियों को अवगत कराया। प्राचार्य डॉ अश्वनी कुमार ने एनएसएस प्रभारी व आयोजक अनिल कुमार व नेहा मिश्रा को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए सभी प्रतिभागियों के स्वागत किया।

कार्यक्रम में वालंटियर निखिल डोगरा, अर्शदीप, रामदयाल, अनुज शर्मा ने भाषण गायन आदि द्वारा अपनी विशेष प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम में विशेष उपस्थिति इब्राहिम कुट्टी शंकराचार्या विश्वविद्यालय केरल व राजकीय महाविद्यालय चंबा के एनएसएस प्रभारी प्रो. अविनाश कुमार, प्रो.सोहन धीमान राजकीय महाविद्यालय नूरपुर, प्रो.कमलेश व प्रो.कामाक्षी राजकीय महाविद्यालय देहरी की रही।

कार्यक्रम में राजकीय महाविद्यालय देहरी व नूरपुर के 70 स्वयंसेवियों ने भाग लिया। प्रतिभागियों को प्रतिभागिता प्रमाण-पत्र भी प्रदान किए गए। कार्यक्रम का संचालन वालंटियर रागनी दत्त ने किया।कार्यक्रम का समापन इब्राहिम कुट्टी के आशीर्वचन और राष्ट्रगान से हुआ।