फर्जी डिग्री मामलाः सीअइडी ने की कार्रवाई, सोलन विवि में 42 हजार फर्जी डिग्रियां

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। शिमला

जिला सोलन में सुल्तानपुर स्थित मानव भारती निजी विश्वविद्यालय के फर्जी डिग्री घोटाले में सीआइडी की एसआइटी ने आरोपित एजेंट अभिषेक गुप्ता की लिखावट के नमूने लिए हैं। अब इनका डिग्री के रिकार्ड से मिलान होगा। जिन डायरी में फर्जी डिग्री का हिसाब-किताब रखा जाता था, उनमें देखा जाएगा कि इसके कहीं हस्ताक्षर हुए हैं या नहीं। डिग्री के अन्य रिकार्ड के साथ इसे मिलान करेंगे। आरोपित को उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले से गिरफ्तार किया गया था।

सीआइडी जांच में सहयोग नहीं किया तो उसकी मुश्किलें और बढ़ सकती है। उस सूरत में उसकी कोर्ट से सशर्त जमानत भी रद हो सकती है। जिन एजेेंट के माध्यम से डिग्रियां बेची गई, उनकी लिखावट के नमूने पहले भी एकत्र किए गए हैं। सरकारी परीक्षक प्रश्नास्पद प्रलेख की प्रयोगशाला में फारेंसिक जांच की गई। यही नहीं प्रयोगशाला में बड़े पैमाने पर एकत्र की गई डिग्री जांची गईं। वहां से फर्जी पाई गई।

ऐसी डिग्री की संख्या 42 हजार पाई गई हैं। कुछ और डिग्री भी ऐसी हो सकती है। इसकी सिफारिश पर केस दर्ज हुआ था। इसके बाद सोलन पुलिस की एसआइटी गठित की गई। इसी वर्ष पूरे मामले की जांच के लिए सीआइडी के एडीजीपी की अगुवाई में बड़ी एसआइटी बनाई गई। इनमें प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी भी शामिल हैं।