फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाकर लोगों से ठगे रुपए, मामला दर्ज

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर

लॉकडाउन के दौरान फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाकर लोगों से रुपए मांगने के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। बीएसएल पुलिस थाना क्षेत्र के तहत आने वाले क्षेत्र हंडेटी के एक व्यक्ति का अकाउंट हैक कर दोस्तों को हजारों रूपये की मदद का मेसेज भेजा गया। इसमें एक दोस्त ने 6 हजार रूपये अकॉउंट में डाल भी दिए। वहीं, पीड़ित व्यक्ति की शिकायत के आधार पर फर्जी अकाउंट बना दोस्तों से रुपये मांगने पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ जांंच शुरू कर दी। पुलिस द्वारा मामले में आगामी जांच के लिए साइबर सेल को भेज दिया गया है।

शिकायतकर्ता संतोष वर्मा ने कहा कि वह पिछले 8 वर्षों से फेसबुक पर संतोष वर्मा के नाम से अपना फेसबुक अकाउंट चला रहे हैं, लेकिन देर रात उनके अकाउंट को हैक करने के बाद किसी ने दोस्तों को जरूरी कार्य बताकर हजारो रूपये की मांग की। उन्होंने कहा कि उनकी एक दोस्त कलावती ने उन्हें मुश्किल में समझ कर अकाउंट में ऑनलाइन 6 हजार रूपये भी ट्रांसफर कर दिए। लेकिन जब शुक्रवार सुबह दोस्त का कॉल आया तो उन्हें फेसबुक अकाउंट हैक होने की जानकारी मिली।

इसके तुरंत बाद शिकायतकर्ता ने बीएसएल पुलिस थाना में जाकर मामले की शिकायत दर्ज करवा दी। संतोष वर्मा ने पुलिस विभाग से मांग की है कि मामले में आरोपियों के खिलाफ जल्द कार्रवाई की जाए जिससे आरोपी किसी और फेसबुक यूजर का अकाउंट हैक कर इस तरह की वारदात को अंजाम न दे सके। वहीं मामले को लेकर थाना प्रभारी बीएस एल।

कालोनी प्रकाश चंद मिश्रा ने कहा कि मामले को लेकर शिकायत थाना में प्राप्त हुई है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। मिश्रा ने कहा कि साइबर सेल की मदद से अकाउंट हैक करने वालों का पता लगाया जा रहा है।