पर्यटकों के लिए खुले बॉर्डर , तो होगा आंदोलन

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। शिमला

हिमाचल की सीमाओं को पर्यटकों के लिए खोलने के सरकार के फैसले को लेकर कांग्रेस ने प्रदेश भर में उग्र आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी है । कांग्रेस महासचिव रजनीश किमटा ने कहा कि सरकार ने पर्यटको को बुला कर प्रदेश की जनता की जान को बड़े खतरे में डाल रही है । जिसे कांग्रेस किसी भी सूरत में बर्दास्त नहीं करेगी और सरकार दो दिन के भीतर ये फैसला वापिस नही लेती है तो प्रदेश भर में सड़कों पर उतर कर कांग्रेस उग्र आंदोलन शुरू करेगी । किमटा ने कहा कि प्रदेश में पहले ही हर रोज कोरोना के मामले बढ़ रहे है

प्रदेश की सीमाओं पर बाहर से आने वाले लोगो की कोई जांच नही हो रही है और लोग बाहर से आने वाले पर्यटकों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर रहे है ।

उन्होंने कहा कि प्रदेश की जयराम सरकार गेर जिम्मेदाराना फैसले ले रही है और जनता की जान को खतरे में डालने का काम कर रहे है । प्रदेश में पहले ही स्वास्थ्य सेवाओं का हाल खराब है ऐसे में कोरोना के मरीज बढ़ेंगे तो संभालना मुश्किल हो जाएगा । कांग्रेस सरकार के इस तरह के फैसले का कभी साथ नही दे सकती है और इस फैसले को सरकार को तुरन्त प्रभाव से वापिस ले लेना चाहिए और यदि नही लेती है प्रदेश भर में उग्र आंदोलन शुरू किया जाएगा।