हिमाचल में कोरोना से जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को मिलेगा 50 हजार रुपये मुआवजा, अधिसूचना जारी…

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। शिमला

हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण से जान गंवाने लोगों के परिजनों को सरकार की ओर से 50 हजार रुपये मुआवजा दिया जाएगा। प्रदेश सरकार ने सभी जिलों के जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरणों (डीडीएमए) को भुगतान करने की जिम्मेदारी दी गई है। इस संबंध में राजस्व विभाग ने अधिसूचना जारी की है।

अधिसूचना के अनुसार, पीड़ित परिवार को निर्धारित क्लेम फार्म के माध्यम से जरूरी दस्तावेजों के साथ आवेदन करना होगा। आवेदन करने के 30 दिन के भीतर आधार लिंक डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) के माध्यम से मुआवजा मिलेगा। इसके साथ ही एक चार सदस्यीय शिकायत निवारण कमेटी गठित की गई है, जो मौत के कारणों और क्लेम संबंधी विवादों पर फैसला लेगी।

आवेदन करने के 30 दिन के भीतर आधार लिंक डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) के माध्यम से मुआवजा मिलेगा।

  • हिमाचल में अब तक हुईं इतनी मौतें…

हिमाचल प्रदेश में अब तक कोरोना के 2,18,898 मामले आ चुके हैं। इनमें से 2,13,430 ठीक हो चुके हैं। कोरोना सक्रिय मामले 1793 हो गए हैं। इसमें से बिलासपुर जिले में 167, चंबा 22, हमीरपुर 419, कांगड़ा 532, किन्नौर 38, कुल्लू 41, लाहौल-स्पीति चार, मंडी 236, शिमला 185, सिरमौर पांच, सोलन 49 और ऊना में 95 सक्रिय मामले हैं। जबकि अब तक हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस की महामारी से 3659 मरीजों की मौत हुई है।