जानिए सीएम के मंडी दौरे के दौरान इस परिवार ने क्या लगाई गुहार

उमेश भारद्वाज। मंडी

कोरोना महामारी मंडी जिला के परिवार पर इस प्रकार से आफत बन कर आई कि परिवार को गुड़गांव से नौकरी छोड़कर सरकाघाट वापिस आना पड़ा। परिवार में माता-पिता की नौकरी छिन चुकी है और माता कैंसर से ग्रसित है। महिला का उपचार चला हुआ है। वहीं, आजकल माता-पिता और तीन बेटियों का परिवार दर-दर की ठोकरें खाने पर मजबूर हैं। आलम यह है कि परिवार की एक बेटी अपनी मामी अंजली के पास मंडी के सैण मुहल्ला और बाकी परिवार सरकाघाट में रहता है।

सीएम जयराम ठाकुर के मंडी प्रवास के दौरान पीड़ित परिवार की बेटी रिशिता ठाकुर अपनी मामी अंजली के साथ मिलकर सहायता की गुहार लगाई है। वहीं, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी पीड़ित परिवार को हरसंभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया है। पीड़ित परिवार की रिश्तेदार अंजली ने कहा कि आजकल उनकी भांजी उनके साथ मंडी में रहती है। कोरोना काल के दौरान गुड़गांव में इसके माता-पिता की नौकरी चली गई है।

उन्होंने कहा कि अब परिवार सरकाघाट में रहता है और एक बेटी रिशिता की माता कैंसर से पीड़ित और उनका उपचार चला हुआ हैं। अंजली ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने उन्हें हर संभव सहायता करने का आश्वासन दिया है। पीड़ित लड़की रिशिता ठाकुर ने कहा कि वे अपने परिवार सहित गुड़गांव में रहती थी और कोरोना की वजह से माता-पिता की नौकरी चली गई।

उन्होंने कहा कि उनकी तीन बहनें हैं और माता कैंसर से पीड़ित हैं। वे अपनी मामी के पास रहती हैं और उनका लालन-पालन उनके द्वारा ही किया जाता है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने उनकी फरियाद को लेकर विचार करने का आश्वासन दिया है।