कॉमेट मेन्सा पब्लिक स्कूल देहरी में विदाई पार्टी आयोजित

Farewell party organized at Comet Mensa Public School Dehri

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

कॉमेट मेन्सा पब्लिक स्कूल देहरी में दसवीं कक्षा के लिए नवमी कक्षा द्वारा विदाई पार्टी का आयोजन किया गया। ‌इसका शुभारंभ स्कूल प्रधानाचार्या ज्योति महाजन ने दीपज्योति प्रज्वलित कर किया। इसके उपरांत दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों को नवमी कक्षा के द्वारा बैजिज लगाकर सम्मानित किया गया एवं विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों जैसे रैंप वॉक, प्रश्नोत्तरी, डांस, पर्सनैलिटी टिप्स, मिमिक्री आदि कर कार्यक्रम को शानदार बनाया गया।

यह भी पढ़ेंः मंच से हमें समझाना अब बंद कर दें CM सुक्खू, झूठे आरोपों का ना करें बखान

विदाई समारोह सत्र (2022-23) में मिस्टर पर्सनैलिटी प्राशुल, मिस पर्सनैलिटी वृषा शर्मा, छात्रा वर्ग में ऑलराउंडर मिस प्रियसी ठाकुर,‌ छात्र वर्ग में ऑलराउंडर सौरभ चंबियाल विजेता रहे। अंत में मिस फेयरवेल अनुभूति चौधरी और मिस्टर फेयरवेल तनिष कौंडल को चुना गया। स्कूल प्रबंधक निदेशक वासु सोनी तथा प्रधानाचार्या ज्योति महाजन ने स्कूल प्रशासन की ओर से सभी बच्चों को स्मृति चिन्ह व विजेताओं को ट्रॉफी प्रदान की एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आशा प्रकट की कि सभी बच्चे जीवन में अच्छे नागरिक बनें एवं जीवन में ऊंचाइयों को छुए और स्कूल एवं अपने माता-पिता का नाम रोशन करें।

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।