ललेहड़ पंचायत शिव मंदिर भंडारे में पहुंचे मुनीष शर्मा, बोले- विकास में नहीं आने देंगे कमी

Munish Sharma arrived in Bhandara in Lalehar Panchayat, said - will not allow shortage in development
ग्राम पंचायत ललेहड़ में शिव मंदिर मेला कमेटी द्वारा भंडारे का आयोजन
उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा 

ग्राम पंचायत ललेहड़ में शिव मंदिर मेला कमेटी द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे में मुख्य अतिथि प्रदेश बास्केटबॉल संघ के अध्यक्ष एवं समाजसेवी मुनीष शर्मा पहुंचे। मुनीष शर्मा ने शिव मंदिर में पूजा अर्चना कर भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर शिव मेला मंदिर कमेटी के प्रधान रवि कुमार ने बताया कि ग्राम पंचायत ललेहड़ में जो भी विकास कार्य हुए हैं वह मुनीष शर्मा की देन है।

यह भी पढ़ें : कच्छियारी पंचायत में खुले में फेंकी जा रही सेफ्टी टैंक की गंदगी, मौके पर पहुंचे SDM कांगड़ा

उन्होंने कहा कि जब-जब हमने पंचायत की समस्याएं मुनीष शर्मा के सम्मुख रखी है, तब-तब उन समस्याओं का निवारण समय पर हुआ है। उन्होंने कहा कि पहले ललेहड़ गांव भी बीरता पंचायत में आता था जो की काफी बड़ी पंचायत है, जिससे गांव वासियों को काफी मुश्किलों का सामना भी करना पड़ता था, इस समस्या को भी हमने मुनीष शर्मा के सम्मुख रखा था और ललेहड़ गांव को अलग पंचायत का दर्जा भी इनके द्वारा ही दिलवाया गया।

इस अवसर पर मुनीष शर्मा ने कहा कि पंचायत में जो भी विकास कार्य में हैं। उन्हें भी जल्द से जल्द अमलीजामा पहनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि साथ लगती पंचायतों में भी अगर कोई समस्या होगी तो उसका भी निवारण किया जाएगा। इस अवसर पर शिव मेला कमेटी के उपप्रधान प्रेम कुमार अनु, विकास कुमार, मस्तराम, आशु, निक्का, बिल्ला सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा

 

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।