कच्छियारी पंचायत में खुले में फेंकी जा रही सेफ्टी टैंक की गंदगी, मौके पर पहुंचे SDM कांगड़ा

The filth of the safety tank being thrown in the open in Kachhiyari Panchayat, SDM Kangra reached the spot
एसडीएम कांगड़ा द्वारा सेफ्टी टैंक की गंदगी खुले में फेंकने की शिकायत पर कार्यवाही
उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

कच्छियारी पंचायत के ग्रामीणों द्वारा उसी पंचायत के निवासी के खिलाफ सेफ्टी टैंक की गंदगी अपने खेत में खुले में फेंकने के लिए जमीन देने के संबंध में शिकायत की गई थी जिस पर आज तुरंत कार्यवाही करते हुए एसडीएम कांगड़ा नवीन तंवर समस्त अधिकारियों साथ मौके पर पहुंचे। अधिकारियों के साथ उन्होंने स्वयं सेफ्टी टैंक की गंदगी फेंकने वाले स्थान का निरीक्षण किया। मौके पर ही उन्होंने जमीन मालिकों को आगे से यहां सेफ्टी टैंक की गंदगी नहीं फेंकने के निर्देश दिए और जमीन मालिक तथा ठेकेदार पर तुरंत कार्यवाही करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें : बिलासपुर- मंडी फोरलेन ब्रिज पर सामने आई निर्माण कंपनी की बड़ी लापरवाही

एसडीएम कांगड़ा ने बताया कि कछियारी पंचायत के ग्रामीणों द्वारा उनके समक्ष शिकायत दी गई थी जिसमें उन्होंने बताया था कि कच्छियारी पंचायत के ही निवासी ने अपनी जमीन में एक तालाब नुमा खड्डा बनाकर उसे सेफ्टी टैंक की गंदगी फेंकने के लिए ठेकेदार को दिया है। जिसके द्वारा हर दिन टैंकरों में भरकर सेफ्टी टैंक की गंदगी लाई जा रही है और यहां पर फेंकी जा रही है जिससे यहां पर गुजरने वाले ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और उनके स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है।

सेफ्टी टैंक की गंदगी वाली जगह के साथ ही खेतों की सिंचाई के लिए प्रयोग होने वाली कूहल भी बहती है जिसमें इसका पानी मिल रहा है। इस स्थान के आसपास की भूमि पर लोगों को अपने खेतों में काम करना मुश्किल हो गया है। पंचायत निवासी पानी पीने से भी डर रहे हैं। एसडीएम कांगड़ा के साथ मौके पर प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड धर्मशाला से अधिकारी वरुण गुप्ता भी मौके पर मौजूद थे जिनकी टीम द्वारा आसपास से पीने के पानी के सैंपल लिए गए। मौके पर एसडीएम कांगड़ा सहित वीडियो कांगड़ा नेत्रा मेती, प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड धर्मशाला से वरुण गुप्ता, एसएचओ कांगड़ा विजय कुमार, पंचायत उप प्रधान और ग्रामीण मौजूद थे।

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।