सुंदरनगर के अध्यक्ष पर स्थानीय पार्षदों ने लगाए गंभीर आरोप

Local councilors made serious allegations against the president of Sundernagar
पार्षदों ने मासिक बैठक से भी किया गया वाकआउट

उज्जवल हिमाचल। मंडी

हिमाचल प्रदेश की सबसे बड़ी नगर परिषद सुंदरनगर एक बार फिर विवादों के घेरे में आ गई है। मंडी जिला की नगर परिषद सुंदरनगर के अध्यक्ष पर कुछ स्थानीय पार्षदों द्वारा गंभीर आरोप लगाए गए हैं। वहीं इन पार्षदों द्वारा शुक्रवार को नगर परिषद कार्यालय में आयोजित मासिक बैठक से भी वॉकआउट कर दिया है। पार्षदों का कहना है कि वर्तमान नगर परिषद अध्यक्ष ने नियमों के विरुद्ध जाकर हाउस की बैठक में बिना चर्चा किए 132 कार्य को करवा दिया गया है। नगर परिषद के वार्ड नंबर-4 सलाह के पार्षद शिव सिंह सेन ने कहा कि नगर परिषद अध्यक्ष द्वारा एक्स पोस्ट फैकटो एक्ट की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।

इस एक्ट के तहत कार्य को सिर्फ आपातकालीन स्थिति में ही करवाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि नियमों के तहत नगर परिषद की मासिक बैठक आयोजित की जाती है। लेकिन इस बार 2 महीने के अंतराल के बाद बैठक आयोजित की गई। पार्षद शिव सिंह सेन ने कहा कि इससे पहले भी कई बैठकें 2 महीने के अंतराल के बाद आयोजित की गई हैं। बैठकों की कार्रवाई भी सभी पार्षदों को नियमों के खिलाफ करीब 8 दिन के बाद मुहैया करवाई गई हैं। वहीं वार्ड नंबर-13 पश्चिम कालौनी के पार्षद गोपाल कपूर ने कहा कि नगर परिषद की पिछली बैठक में बिना एजेंडा में लाई कार्यों को नियमों के खिलाफ जाकर किया गया है।

पार्षद

यह भी पढ़ेंः बिलासपुर- मंडी फोरलेन ब्रिज पर सामने आई निर्माण कंपनी की बड़ी लापरवाही

इसके उपरांत जब इस बैठक की कार्यवाही प्राप्त हुई तो उसने पाया गया कि उपरोक्त कार्य को बिना चर्चा किए ही करवा दिया गया है। गोपाल कपूर ने कहा कि नगर परिषद में नियमों को ताक पर रखकर किए गए कार्यों की लिखित शिकायत प्रदेश सरकार को की जाएगी। सभी पार्षदों ने हिमाचल प्रदेश सरकार से इस मामले को लेकर उचित कार्रवाई की मांग की है। इस मौके पर पार्षद पार्वती शर्मा और विनोद सोनी भी मौजूद रहे।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।