नालागढ़ में बढ़ती हुई चोरियों के मामलों को देखते हुए एसएचओ नालागढ़ से मिले पार्षद

चोरियों की घटनाओं में बढ़ोतरी होते देख पार्षदों ने जतायी चिंता

Councilor met SHO Nalagarh in view of increasing cases of thefts in Nalagarh
नालागढ़ में बढ़ती हुई चोरियों के मामलों को देखते हुए एसएचओ नालागढ़ से मिले पार्षद

उज्जवल हिमाचल। नालागढ़
नालागढ़ में लगातार चोरियों का सिलसिला जारी है। नालागढ़ पुलिस चोरी की घटनाओं को रोकने में फेल साबित हो रही है। सोमवार को नगर परिषद् नालागढ़ के पार्षद एरिया में बढ़ रही चोरी की घटनाओं को लेकर थाना प्रभारी से मिले। पार्षदों ने थाना प्रभारी से चोरी की घटनाओं को रोकने की माँग उठाते हुए कहा कि इन दिनों चोर घरों के अलावा एरिया में नालियों के उपर लगे लोहे के ढक्कनों को भी चोरी कर रहे है।
हैरानी की बात यह है कि थाना प्रभारी चोरों को पकड़ना तो दूर चोरियां भी रोक नहीं पा रहे है। थाना प्रभारी सिर्फ़ हवा हवाई बातें करके चोरों को जल्द पकड़ने का आश्वासन दे रहे है। थाना प्रभारी कुलदीप शर्मा का कहना है कि चोरों को पकड़ने के लिए टीमें छापेमारी कर रही है।

यह भी पढ़ेंः राहुल गांधी देश में फैली नफरत को खत्म करके भाईचारा व प्यार को रहें हैं फैलाः राजेश रॉकी

नालागढ़ के बाल विकास परियोजना अधिकारी के कार्यालय से देर रात चोरों ने ताला तोड़कर कार्यालय की छत से स्क्रैप और कंप्यूटर के पांच यूपीएस चोरी कर लिए। सुबह जब कर्मचारी कार्यालय पहुंचे तो कार्यालय का ताला टूटा हुआ देखा। उसके बाद उन्होंने बाल विकास परियोजना अधिकारी को सूचित किया।

संवाददाताः सुरेन्द्र सिंह सोनी

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।