मंच से हमें समझाना अब बंद कर दें CM सुक्खू, झूठे आरोपों का ना करें बखान

सराज के थुनाग दौरे के दौरान बोले नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर

CM Sukhu should stop persuading us from the stage, do not make false allegations
मंडी कॉलेज में बन रहे भवनों के लिए किया जा चुका है 28 करोड़ के बजट का प्रावधान

उज्जवल हिमाचल। मंडी

नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शुक्रवार को अपने गृह विधानसभा क्षेत्र सराज के थुनाग में सीएम सुखविंदर सिंह सुख्खू पर जोरदार जुबानी हमला बोला है। जयराम ठाकुर ने शुक्रवार को थुनाग में सराज भाजपा मंडल के विभिन्न पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की विशेष बैठक की अध्यक्षता की। इसके उपरांत जयराम ठाकुर ने मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव के शुभारंभ पर मंच से सीएम सुखविंदर सिंह सुख्खू द्वारा दिया गया भाषण दुर्भाग्यपूर्ण है।

उन्होंने सीएम सूख्खू को चेताते हुए कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार के कार्यकाल के दौरान बजट का प्रावधान नहीं करने के झूठे आरोपों को लेकर अब उन्हें मंच से समझाना बंद कर दें। शिवधाम मंडी के पहले चरण के कार्य को लेकर 50 करोड़ रूपए के बजट का प्रावधान कर उसका टेंडर लगाया गया था।

यह भी पढ़ेंः सुंदरनगर के अध्यक्ष पर स्थानीय पार्षदों ने लगाए गंभीर आरोप

जब पहले चरण का कार्य समाप्त हो गया तो प्रदेश में कांP,Cग्रेस की सरकार बनते ही शिव धाम का निर्माण कार्य को भी रोक दिया गया। उन्होंने कहा कि देव भूमि हिमाचल प्रदेश का भगवान शिव में एक गहरी आस्था है और सुखविंदर सिंह सुक्खू को मंडी में बनने जा रहे भगवान शिव के शिव धाम का कार्य रोकने से मना किया था।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।