बारिश से किसानों के चेहरे खिले, धान की रोपाई शुरू

लक्की शर्मा । लडभडोल

क्षेत्र में बीती रात हुई बारिश से किसानों के चेहरे खिल गए तथा लोगों ने राहत की सांस ली है | पिछले कई दिनों से क्षेत्र में बारिश न होने के कारण किसानों के चेहरे लटक गये थे | क्षेत्र में अभी तक खुलकर बरसात भी नहीं हुई है | नाले भी अभी तक सूखे ही पड़े हुए हैं | लेकिन रात को हुई बारिश से खेतों में पानी इकट्ठा हो गया था , जिससे लोगों ने धान की रोपाई का काम शुरू कर दिया है | हालाँकि करोड़ों रुपए खर्च करके क्षेत्र के लिए सिंचाई योजना का निर्माण भी किया गया था लेकिन वह भी सिरे नहीं चढ़ पाई | सिर्फ आथी रोपा के कुछ खेतों में ही पानी पहुंच पाता है जिसके कारण क्षेत्र के किसानों को बारिश के पानी पर ही निर्भर रहना पड़ता है | अब देखना होगा कि इंद्रदेव कब तक किसानों को खेती के कार्यों से निजात दिलवाते हैं |