नैनो डीएपी से किसानों को होगा लाभ, प्रयोग कर फसलों की बढ़ा सकते हैं उपज

उज्ज्वल हिमाचल। धर्मशाला
कांगड़ा के धर्मशाला खंड की तंगरोटी ग्राम की सहकारी सभा में इफको द्वारा किसानों के लिए नैनो उर्वरकों की जागरूकता पर आधारित किसान सभा का आयोजन किया गया जिसमें सहकारी सभा से जुड़े 40 प्रगतिशील किसानों ने भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से कृषि विभाग से विषय वाद विशेषज्ञ डॉ शशिकांता एवं कृषि विकास अधिकारी अरुण पालिया सहित इफको के क्षेत्र अधिकारी श्रेय सूद एवं परविंदर सिंह एवं ग्राम पंचायत तंगरोटी के प्रधान श्रीमती शारदा देवी सहित ग्राम कृषि सहकारी सभा के सचिव उपस्थित रहे।

इस कार्यक्रम में इसको के क्षेत्र अधिकारी द्वारा किसानों को विश्व प्रथम निर्मित नैनो यूरिया तरल एवं नैनो डीएपी के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई एवं उनके इस्तेमाल के बारे में भी किसानों को जागरूक किया गया। किसान आगामी फसल की बुवाई के लिए चल रही इफको 12ः32ः16 की किल्लत में भी वैकल्पिक तकनीकी उत्पाद इस्तेमाल कर सुगम तरीके से बुवाई कर सकते हैं।

यह भी पढ़ेंः जसूर के तलवाड़ा मार्ग पर स्विफ्ट गाड़ी व बाइक की हुई आमने सामने टक्कर

बता दें की एक कनाल भूमि में किसान 5 किलोग्राम दानेदार यूरिया के साथ नेचुरल पोटाश 6 से 7 किलोग्राम सहित सागरिका दानेदार डेढ़ किलोग्राम तक बुवाई के समय डालकर इफको नैनो डीएपी से 5 मिलीलीटर प्रति किलोग्राम बीज उपचार कर सकते हैं, जिससे पौधे की नाइट्रोजन फास्फोरस एवं पोटाश की मांग पूरी की जा सकती है। कृषि विभाग से आए अधिकारियों द्वारा भी किसानों को जागरुक करते हुए उन्हें मार्केट में चल रहे भ्रामक उत्पादों से बचाव रखते हुए उन्हें भी इफको के तकनीकी उर्वरकों का इस्तेमाल करने के लिए जागरूक किया गया।

ब्यूरो रिपोर्ट  धर्मशाला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें