किसानों को रियायती दरों पर कर्ज का होगा लाभः सुमीत

हिमाचल समेत देश भर के किसानों को मिलेगा लाभ

पूजा शांडिल्य। ऊना

प्रदेश भाजपा मीडिया सह प्रभारी सुमीत शर्मा ने संकट के दौर में कोरोना महामारी से निपटने के लिए लगातार दूसरे दिन केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण व सहयोगी राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर द्वारा मोदी सरकार के सर्व स्पर्शी आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत पीएम किसान योजना में पंजीकृत प्रदेश के 8.73लाख किसानों समेत देश के 9.4 करोड़ किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से 2लाख करोड़ के ऋण रियायती ब्याज दरों से उपलब्ध करवाने लिए आभार व्यक्त किया है। वर्णनीय है कि प्रधानमंत्री मोदी ने अब तक के सबसे बड़े 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज की घोषणा दो रोज पहले की थी।

एवरेस्ट पब्लिक स्कूल में ऑनलाइन एडमिशन के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 

http://eepurl.com/g0Ryzj

उन्होंने बताया कि यह पैकेज वैश्विक महामारी में देश के सवा सौ करोड़ लोगों में आत्म विश्वास बढ़ाने के साथ-साथ आत्मनिर्भर बनाने में सहायक होगा। सुमीत ने बताया कि प्रवासी लाभार्थियों के लिए रोजी-रोटी व मकान देने की व्यवस्था करना इस आत्मनिर्भर योजना का एक मुख्य हिस्सा है। इस योजना के लागू होने से प्रवासी लाभार्थी को देश के किसी भी राज्य में “एक सामान व सम्मान“ से जीने का अवसर मिलेगा। सुमीत ने बताया कि देश के 8करोड़ प्रवासी लाभार्थी जो राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के दायरे में नहीं है उनके आगामी दो महीने के राशन पर मोदी सरकार 3500 करोड़ खर्च कर प्रत्येक परिवार को पांच किलो अनाज व एक किलो चना मुहैया करवाएगी।