3 बच्चों के पिता और 4 बहनों के इकलौते भाई की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत

धिमेला मोड़ के पास कार मोड़ते समय चालक ने कार से खोआ नियंत्रण

उज्जवल हिमाचल। मंडी

मंडी जिला के पुलिस थाना बीएसएल कालोनी सुंदरनगर के अंतर्गत एक कार के खाई में गिरने से कार चालक की दर्दनाक मौत हो गई है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव को परिजनों के हवाले कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, टेकचंद निवासी सुसन डाकघर चांबी तहसील सुंदरनगर तथा उसका दोस्त मनोज कुमार निवासी गांव ज्वाला डाकघर चांबी तहसील सुंदरनगर ऑल्टो कार नंबर एचपी-31सी-6084 में सवार होकर बीती रात जैदेवी की ओर गए हुए थे। इस दौरान गाड़ी को मनोज कुमार चला रहा था।

देर रात जब गाड़ी धिमेला मोड़ के पास पहुंची तो मनोज ने गाड़ी को मोड़ते समय नियंत्रण खो दिया और गाड़ी खाई से नीचे गिर गई। इस पर उसे सिर में चोटें आई। मनोज को घायल अवस्था में सिविल अस्पताल सुंदरनगर पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। बता दें कि मृतक मनोज कुमार की तीन बेटियां हैं और चार बहनों का इकलौता भाई था।

यह भी पढ़ेंः हिम अकादमी स्कूल को मिली ग्रीन स्कूल की मान्यता

मनोज के पिता की मौत करीब दो वर्ष पूर्व नहर में गिरने से हुई थी। मनोज धनोटू ट्रक यूनियन में बतौर ट्रक चालक कार्य करता था और उसके पिता भी चालक थे। मनोज की मौत से उसके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। मनोज परिवार में इकलौता कमाने वाला था। मनोज किसी तरह अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा था लेकिन इस हादसे ने परिवार की सारी खुशियां छीन ली है।

मामले को लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंडी मनमोहन सिंह ने कहा कि बीती देर रात पुलिस थाना बीएसएल कॉलोनी सुंदरनगर के तहत एक अल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त होने से एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।