हिम अकादमी स्कूल को मिली ग्रीन स्कूल की मान्यता

Him Academy School got recognition of Green School

उज्जवल हिमाचल। हमीरपुर

सेंटर फॉर साइंस एंड एनवायरनमेंट नई दिल्ली की ओर से अपशिष्ट प्रबंधन, वायु और खाद्य उर्जा की सर्वोत्तम प्रथाओं के आधार पर एक ऑडिट किया गया। जिसमें हिम अकादमी पब्लिक स्कूल विकास नगर को एक संस्थान कुशल स्कूल के रूप में घोषित किया गया है इसीलिए इसे ग्रीन स्कूल के प्रमाण पत्र के साथ मान्यता दी गई है। विद्यालय की ओर से इको क्लब अध्यक्ष मंजू ठाकुर को 21 फरवरी को नई दिल्ली में कन्वर्ट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित एक कार्यक्रम में दिया गया। मंजू ठाकुर ने बताया कि ईश्वर कार्यशाला में भी उन्होंने भाग लिया और उन्हें सीएससी के वरिष्ठ निर्देशक बनर्जी की ओर से भागीदारी प्रमाण पत्र से भी सम्मानित किया गया है।

यह भी पढ़ेंः शिवरात्रि महोत्सव में देवी-देवताओं के आतिथ्य सत्कार को लेकर कटघरे में खड़ा हुआ मंडी प्रशासन

हिम अकादमी पब्लिक स्कूल प्रधानाचार्य इंजीनियर नैना लखनपाल ने बताया कि सेंटर फॉर साइंस एंड एनवायरमेंट नई दिल्ली द्वारा ऑडिट किया गया जिसमें हिम अकैडमी पब्लिक स्कूल को ग्रीन स्कूल की मान्यता दी गई उन्होंने कहा कि स्कूल में बहुत सी ऐसी गतिविधियां है कि जिन्हें पर्यावरण के साथ जोड़ा जाता है साथ ही सौर ऊर्जा को लेकर भी बेहतर कार्य किया जा रहा है उन्होंने सभी स्कूल प्रबंधन को भी इस अवसर पर बधाई दी है।

संवाददाताः विजय ठाकुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।