शिवरात्रि महोत्सव की छठी सांस्कृतिक संध्या में हिमाचली गानों पर झूमें मंडी के लोग

छठी सांस्कृतिक संध्या में पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर
उज्जवल हिमाचल। मंडी

हिमाचल के पहाड़ी गायक विक्की चौहान ने अपनी प्रस्तुतियों से अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव की छठी सांस्कृतिक संध्या में पहुंची भीड़ को नाचने पर मजबूर कर दिया। विक्की चौहान ने मंच को संभालते ही अपने गानों की एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां प्रस्तुत की। जिसमें पहाड़ी लोक प्रिय गाना झुमके-झुमके, मेरी बलमा, एपली गड़ी, चुड़पुरा भई चुडपुरा व सही पकड़े हैं आदि विभिन्न प्रस्तुतियां प्रस्तुत की। जिसे मंडी वासियों ने खूब सराहा।

यह भी पढ़ें : शिवरात्रि महोत्सव में देवी-देवताओं के आतिथ्य सत्कार को लेकर कटघरे में खड़ा हुआ मंडी प्रशासन

इसके अलावा सांस्कृतिक संध्या के शुभारंभ के दौरान शाम की सिंगिंग में मंडी से विवेक मौर्या, मनाली से दीपक जनदेवा, रियलटी शो सिंगर विनती सिंह व चंबा से रवि रणहोत्रा की विशेष प्रस्तुतियां रही। वहीं, डांस के प्रस्तुतियों में मंडी से एसके सिघांनिया व मंडी से उजाला स्नेहा, हमीरपुर से मलकियत सिंह, मंडी से किंडज डांस ग्रुप व बैंड की प्रस्तुति में हिमाचल से अभिगया बैंड टीम ने प्रस्तुति दी।

वहीं, मंडी से विशेष बच्चों द्वारा फैशन शो की प्रस्तुति सबसे आकर्षक रही। इस मौके पर मुख्यातिथि के रूप में पूर्व मुख्यमंत्री नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने शिरकत की जिनके आगमन से पूरा सेरी मंच तालियों सीटियों और नारो से गूंज उठा। उन्हें विधायक चंद्रशेखर द्वारा साल व टोपी देकर सम्मानित किया गया। उनके साथ मंडी के 9 विधायक भी मौजूद रहे। सभी विधयकों को प्रशासन द्वारा शाल और टोपी देकर सम्मानित किया।

संवाददाता: उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।