लाहुल-स्पीति में एवलांच की आशंका, बिना अनुमति के नहीं कर सकते यात्रा

उज्जवल हिमाचल। लाहुल-स्पीति 

भारी बर्फबारी के कारण बंद हुए मनाली-केलांग सडक मार्ग को बीआरओ ने बहाल कर दिया है। लेकिनए एवलांच गिरने की आशंका और सड़क पर बर्फ जमने के कारण फिलहाल इस मार्ग पर यात्रा करने की अनुमति नहीं है। लाहुल-स्पीति पुलिस ने अधिसूचना जारी करते हुए साफ किया है कि लाहुल-स्पीति और पांगी के स्थानीय लोग भी तभी यात्रा कर सकेंगे, जब वह जिला आपदा प्रबंधन (डीडीएमए) से अनुमति लेंगे। अनुमति लेने के बाद ही इस मार्ग पर अति आपातकाल की स्थिति में यात्रा करने की अनुमति दी जाएगी।

सड़क पर ब्लैक आइसिंग और बर्फ जमने के कारण यातायात जोखिम भरा साबित हो सकता है। थाना प्रभारी एवं उप निरीक्षक केलांग अर्जुन सिंह ने लोगों को सर्तकता बरतने के लिए कहा है।

डीएसपी मनाली संजीव कुमार ने बताया कि पर्यटक वाहन सोलंगनाला तक जाने दिए जा रहे हैं। इससे आगे डीडीएमए की अनुमति लेने वाले स्थानीय लोगों को ही जाने दिया जा रहा है। लाहुल के संपर्क मार्गों से बर्फ हटाने का कार्य तेज कर दिया है।