विदेशी परिंदों ने बढ़ाई रौनक, पौंग डैम में पहुंचे 86 प्रजातियों के 87 हजार मेहमान

उज्जवल हिमाचल कांगड़ा

साइबेरिया और ट्रांस हिमालयी क्षेत्रों चीन, मध्य एशियाई, तिब्बत के साथ-साथ दूसरे कई देशों में जब अत्यधिक ठंड के कारण झीलों व तालाबों का पानी जम जाता है, तो कई विदेशी मेहमान परिंदे हजारों किलोमीटर की यात्रा कर हिमाचल प्रदेश पहुंचते हैं। फरवरी-मार्च में जब यहां गर्मी शुरू होती है, तो ये पक्षी दोबारा अपने क्षेत्रों को लौट जाते हैं। सरहदों की बंदिशों से अनजान विदेशी परिंदे प्रदेश की झीलों और जलाशयों के मुहानों पर पहुंचकर चहचहाने लगे हैं।

हिमाचल की पौंग झील में भी हजारों विदेशी परिंदे पहुंच चुके हैं। साइबेरिया समेत इस बार चाइना और मंगोलिया से परिंदों की 86 प्रजातियां हिमाचल में दाखिल हुई हैं। वन्य प्राणी विभाग ने इन परिंदों की गिनती शुरू कर दी है। परिंदों ने पौंग बांध को अपना ठिकाना बनाया है और अब यहां यह आगामी 45 दिन तक प्रजनन अवस्था के दौरान मौजूद रहेंगे। पौंग बांध में अब तक 87 हजार 222 विदेशी परिंदों की गिनती हो चुकी है। पौंग बांध में तैनात विभागीय अधिकारी रोजाना पक्षियों की गिनती कर रहे हैं और इनके आंकड़े शिमला भेजे जा रहे हैं। शिमला पहुंचे यह आंकड़े 18 जनवरी तक के हैं। विदेशी परिंदों की तादाद लगातार यहां बढ़ रही हैं।

गौरतलब है कि पौंग बांध में विदेशी परिंदे हर साल जनवरी माह की शुरुआत से पहुंचना शुरू होते हैं। पूर्व में पौंग बांध में साइबेरियन प्रजाति के पक्षी आते रहे हैं। लेकिन इस बार अभी तक चाइना और मंगोलिया के पक्षियों की पहचान भी हुई है। ये पक्षी प्रजनन अवधि के दौरान हिमाचल का रुख करते हैं और यहां पौंग बांध इनका पसंदीदा क्षेत्र है। पक्षियों की इस लंबी उड़ान को पर्यटन के रूप में साधने की कोशिश भी वन्य प्राणी विभाग ने की थी और इस कड़ी में वर्ष 2019 तक नेशनल वर्ड फेस्टिवल आयोजित किया जाता रहा है।

इस फेस्टिवल में हिस्सा लेने के लिए पूरे देश भर से पर्यटक पौंग बांध पहुंचते थे। वन्य प्राणी विभाग को उम्मीद है कि आने वाले दिनों में परिंदों की संख्या में इजाफा होगा। इस बार डेढ़ लाख से अधिक विदेशी पंरिदें हिमाचल की सैर पर पौंग बांध पहुंचेंगे। वहीं, वन्य प्राणी विभाग मुख्य संरक्षक राजीव कुमार ने बताया कि विदेशी परिंदों की उड़ान जारी है। हिमाचल में इनकी संख्या अब बढ़ रही है।

अब तक 87 हजार से ज्यादा परिंदों की गिनती की जा चुकी है। इनकी संख्या लगातार बढ़ रही है। अब 86 प्रजाति के पक्षी पौंग बांध पहुंच चुके हैं। इनमें साइबेरिया, मंगोलिया और चाइना से यह पक्षी यहां पहुंचे हैं। वन्य प्राणी विभाग की टीम लगातार इन पक्षियों की निगरानी कर रही है और यहां पहुंचने वाले पक्षियों की गिनती की जा रही है। इस बार डेढ़ लाख से अधिक पक्षियों के पहुंचने की संभावना है।