देहरा में बेसहारा पशुओं की दहशत, स्थानीय लोगों का जीवन हुआ अस्त व्यस्त

उज्ज्वल हिमाचल। देहरा

कांगड़ा जिला के उपमंडल देहरा के कस्बा प्रागपुर में बेसहारा पशुओं की वजह से स्थानीय लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। आए दिन कोई ना कोई नई घटना इन बेसहारा पशुओं की वजह से घटती रहती है जिससे कई बार जान माल के नुकसान की स्थिति भी बन जाती है। बेसहारा पशुओ की वजह से गाड़ी खड़ी करना भी मुश्किल हो गया है। कई बार दोपहिया वाहन चालक इन पशुओं की वजह से चोटिल हो चुके हैं।

यह भी पढ़ेंः हिमाचल में क्रिप्टो करेंसी के नाम से करोड़ों की ठगी, 10 लोगों ने करवाई एफआईआर

स्कूल जाने वाले बच्चों एवं आम जनमानस का पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है यह आवारा पशु किसी के ऊपर भी हमला कर देते हैं जिससे स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल बन गया है। वहीं दूसरी ओर स्थानीय किसानों का कहना है कि इन बेसहारा पशुओं की वजह से उनकी फसल का भी नुकसान हो रहा है। यह बेसहारा पशु खेतों में घुसकर सारी फसल को तहस-नहस कर देते हैं जिससे उनकी पूरे साल की मेहनत बेकार चली जाती है। स्थानीय जनता का प्रशासन से अनुरोध है कि इन बेसहारा पशुओं को हटाने की व्यवस्था की जाए।

संवाददाताः गौरव सेठी

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें