हिमाचल में क्रिप्टो करेंसी के नाम से करोड़ों की ठगी, 10 लोगों ने करवाई एफआईआर

उज्ज्वल हिमाचल। देहरा

हिमाचल में क्रिप्टो करेंसी का मामले लगातर सामने आ रहे हैं। क्रिप्टो करेंसी से मोटी कमाई के चक्कर में कुछ लोगों ने सरकारी नौकरी तक छोड़ दी हैं। बताया जा रहा है कि मंडी जिला में तैनात एक पुलिसकर्मी ने नौकरी छोड़कर क्रिप्टो करेंसी में निवेश का ही काम शुरू कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस थाना देहरा में क्रिप्टो करेंसी के नाम पर ढाई करोड़ रुपये की ठगी का मामला दर्ज हुआ है।

इसी के चलते क्षेत्र के लगभग 10 लोगों ने एफआईआर दर्ज करवाई है और एफआईआर में कुछ कर्मचारियों और राजनीतिक दलों से संबंध रखने वाले लोगों के नाम भी शामिल हैं। वहीं एएसपी बीर बहादुर ने कहा कि देहरा में करीब 10 लोगों ने मामला दर्ज करवाया है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ेंः केंद्रीय टीम ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर नुकसान का लिया जायजा

0शिकायत पत्र में उन लोगों के नाम हैं जिन्होंने क्रिप्टो करेंसी में निवेश करने के लिए कहा था और लाखों रुपये निवेश करवाए थे। इस जाल में कई लोगों ने 10 से 15 लाख रुपये तक निवेश किए हैं। क्रिप्टो करेंसी की यह शिकायत देहरा उपमंडल के हरिपुर, देहरा, बीहण और नगरोटा सूरियां आदि क्षेत्रों के लोगों ने करवाई है। बताया जा रहा है कि इस क्रिप्टो करेंसी में निवेश करने के लिए पीड़ितों को एक-दो माह में लाखों रुपये कमाने के सपने दिखाने वालों में राजनीतिक पार्टियों के लोग भी शामिल हैं।

इसी के चलते कांगड़ा जिला के पालमपुर में भी ऑनलाईन ठगी, क्रिप्टो करेंसी को लेकर थाना पालमपुर में भी तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। बताया जा रहा है कि घुग्घर इलाके में करीब एक करोड़ रुपये की ठगी हुई है। इसी संबंध में डीएसपी पालमपुर लोकेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

ब्यूरो रिपोर्ट देहरा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें