पालमपुर में युवाओं ने दिखाया अपनी बाजूओं का दमखम

उज्ज्वल हिमाचल। पालमपुर

पर्यटन नगरी पालमपुर में शुक्रवार शाम को युवाओं के लिए पुशअप प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में पालमपुर व निकटवर्ती क्षेत्र के 30 युवाओं ने भागीदारी दर्ज करवाई। गीतांजलि जिम पालमपुर द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में हिमाचल प्रोफेशनल जर्नलिस्ट फॉर्म के वरिष्ठ उपाध्यक्ष शारदानंद गौतम मुख्य अतिथि व बॉडी बिल्डिंग फेडरेशन के अध्यक्ष विकास ठाकुर विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे। प्रतियोगिता में प्रिंस ने पहले ए विशाल दूसरे और चंदन तीसरे स्थान पर रहे। अतिथियों ने विजेताओं को पदक और नकद राशि ईनाम के तौर पर प्रदान की।

यह भी पढ़ेंः द हंस फाउंडेशन की टीम ने टयुवरक्यूलोसिस पर लोगों को किया जागरूक

गीतांजलि जिम के प्रबंधक रवि सिंह पालसरा ने जानकारी देते हुए बताया कि युवाओं के लिए हर माह विभिन्न प्रकार की खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया जाएगा। साथ ही इन युवाओं को प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए भी तैयारी करवाते हुए उन्हें उन प्रतियोगिताओं में प्रमुखता से उनमें भेजा जाएगा। गीतांजलि जिम के कोच ऋषि कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता युवाओं को मंच प्रदान करते हुए अपनी प्रतिभा को दिखाने के लिए आयोजित की गई थी । इसमें पालमपुर व निकटवर्ती क्षेत्रों के 30 युवाओं ने अपनी बाजूओ का दमखम दिखाया । प्रतियोगिता में परीक्षित शर्मा ने निर्णायक की भूमिका अदा की।

ब्यूरो रिपोर्ट पालमपुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें