द हंस फाउंडेशन की टीम ने टयुवरक्यूलोसिस पर लोगों को किया जागरूक

उज्ज्वल हिमाचल। भवारना

टयुवरक्यूलोसिस पर लोगों को जागरूक किया। ग्राम पंचायत छतर में द हस फाउंडेशन की टीम भवारना द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान टीम द्वारा शिविर में बीपी शुगर इत्यादि बीमारियों का चेकअप किया गया। टीम भवारना द्वारा गांव छतर में लोगों को क्षयरोग से होने वाले लक्षण बचाव और उपचार के बारे में जानकारी मोहिया करवाई गई तथा लोगों ने टीम का आभार व्यक्त किया। जिसमें प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर ख़सार चिकित्सक अंकिता शर्मा, एसपीओ सुमित कुमार, फार्मासिस्ट आकृति, लैब टेक्नीशियन सोनू कुमार तथा अनिल कुमार उपस्थित रहे।

संवाददाताः गौरव कौंडल

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें